झारखंड : नोटिस का जवाब देने आज रांची के धुर्वा थाना में हाजिर होंगे दीपक प्रकाश, सीपी सिंह और नवीन जायसवाल
बीजेपी द्वारा पिछले दिनों सचिवालय घेराव को लेकर भाजपा नेता रांची के धुर्वा थाना के नोटिस का जवाब देने शनिवार को हाजिर रहेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हम सभी पूछताछ के लिए हाजिर होंगे और सारे सवालों का संवैधानिक रूप से जवाब भी देंगे. कहा कि भाजपा मुकदमों से नहीं डरती है.
Jharkhand News: 11 अप्रैल को हुए सचिवालय घेराव को लेकर भाजपा नेता रांची के धुर्वा थाना के नोटिस का जवाब देने शनिवार को हाजिर रहेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल और बीजेपी के मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक अपना पक्ष रखने थान जायेंगे. शनिवार की सुबह 11 बजे भाजपा के सभी नेता धुर्वा थाना पहुंचेंगे.
भाजपा मुकदमों से नहीं डरती
इस संबंध मे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि हम सभी पूछताछ के लिए हाजिर होंगे और सारे सवालों का संवैधानिक रूप से जवाब भी देंगे. कहा कि भाजपा मुकदमों से नहीं डरती है. भाजपा जनभावनाओं के अनुरूप सदन से सड़क तक राज्य सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, ठगबंधन की वादाखिलाफी को उजागर करने के लिए संकल्पबद्ध है.
हेमंत सरकार की दमनकारी सोच पूरी तरह उजागर
उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई ने हेमंत सरकार की दमनकारी सोच को पूरी तरह उजागर कर दिया है. यह सरकार अपने खिलाफ आंदोलन करनेवालों के साथ आतंकवादियों, देशद्रोहियों जैसा व्यवहार करती है. अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए यह सरकार अत्याचारी बन गयी है. इसलिए लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे नेताओं पर यह सरकार संगीन अपराध की धाराएं लगाती है. आनन-फानन में नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए थाना बुलाती है.
झारखंड को लुटते और बर्बाद होता नहीं देख सकती भाजपा
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कोई पद और शासन का दुरुपयोग करते हुए अपने नाम खान-खनिज का आवंटन नहीं कराया है. कोई आदिवासी की जमीन नहीं हड़पी है. कोई पत्थर, बालू की लूट नहीं की है. शराब के घोटाले नहीं किये हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने घोषणा करके लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद की. भाजपा झारखंड को लुटते और बर्बाद होता नहीं देख सकती है. इसलिए इस सरकार के खिलाफ विरोध निरंतर जारी रहेगा.