कानून व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर नहीं : दीपक प्रकाश

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार गंभीर नहीं है

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2020 12:17 AM

रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार गंभीर नहीं है. हेमंत सरकार अपराधी सरकार है. छह माह के शासन में अपराध व उग्रवाद की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.पूरे प्रदेश में भय व दहशत का माहौल व्याप्त है.

प्रदेश में सुनियोजित और साजिश के तहत प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, जिसमें पुलिस प्रशासन की मिलीभगत अत्यंत चिंताजनक है.श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य के लिए यह विडंबना है कि यहां पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव जैसे उच्च पद को प्रभारी की जिम्मे छोड़ दिया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा राज्य की गिरती कानून व्यवस्था से चिंतित है. भाजपा सरकार ने प्रदेश को अपराधियों और उग्रवादियों से मुक्त कराया था. राज्य में अमन चैन का वातावरण बना था. उद्योग व्यवसाय के लिए माहौल अनुकूल बना.

परंतु हेमंत सरकार की नाकामी ने सबकुछ ध्वस्त कर दिया.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व्यवस्था में सुधार के लिए गंभीर पहल नहीं करती है, तो भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version