11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दीपाटोली कैंट का गेट नंबर चार पूर्व सैनिकों व आश्रितों के लिए खोला गया

गेट खोले जाने के निर्णय का वेटरन ऑर्गेनाइजेशन आफ झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने स्वागत किया तथा अधिकारियों को धन्यवाद दिया है.

रांची : दीपाटोली कैंट के लालगंज की ओर से टीसीपी द्वार नंबर चार को पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए खोल दिया गया. अब पूर्व सैनिक व उनके आश्रित अपना परिचय पत्र गेट पर तैनात जवान को दिखाकर प्रवेश कर सकते है़ं गौरतलब है कि 13 जनवरी को दीपाटोली कैंट हेलीपैड ग्राउंड में पूर्व सैनिकों की समस्या के समाधान के लिए रैली का आयोजन जीओसी द्वारा किया गया था. इसमें राज्य के 24 जिले से पूर्व सैनिक अपनी समस्याओं को लेकर शामिल हुए थे. उसमें से एक समस्या लालगंज के पास टीसीपी द्वार नंबर चार को बंद किया जाना था. वेटरन ऑर्गेनाइजेशन आफ झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने यह समस्या जीओसी एवं डिप्टी जीओसी के सामने रखी. इसके बाद उन्होंने गेट खोलने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने संगठन से कहा कि गेट पर तैनात किसी जवान से कोई भी अभद्र व्यवहार न करे, इसका ध्यान रखा जाये. इधर, गेट खोले जाने के निर्णय का वेटरन ऑर्गेनाइजेशन आफ झारखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने स्वागत किया तथा अधिकारियों को धन्यवाद दिया है.

वोटों की गिनती जारी, आगे चल रहे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शंभु अग्रवाल

रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव के मतों की गिनती जारी है. 1200 वोट की गिनती के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शंभु अग्रवाल 605 वोट, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विनोय कुमार राय 343 वोट व महासचिव पद के प्रत्याशी संजय कुमार विद्रोही 451 वोट लाकर आगे चल रहे थे. कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश कुमार केसरी 459 वोट, सह कोषाध्यक्ष पद के दीन दयाल सिंह 284 वोट, संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद के प्रत्याशी अभिषेक भारती 592 वोट तथा संयुक्त सचिव पद के प्रदीप कुमार चौरसिया 360 वोट लाकर आगे चल रहे थे.

Also Read: रांची : स्वास्थ्य विभाग के एक दर्जन लोगों को नोटिस, मोबाइल लेकर थाना बुलाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें