Jharkhand News: रांची में जेसोवा का दीपावली मेला आज से, सीएम हेमंत सोरेन पत्नी संग करेंगे उद्घाटन

झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की ओर से दीपावली मेला रांची के मोरहाबादी मैदान में लगाया जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन करेंगे

By Sameer Oraon | October 14, 2022 10:12 AM

रांची: झारखंड आइएएस आॅफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से 14 से 18 अक्तूबर तक पांच दिवसीय दीपावली मेला मोरहाबादी मैदान में लगाया जा रहा है. शाम चार बजे उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन करेंगे. मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेले में झारखंड समेत देश भर के 300 स्टॉल लगाये जायेंगे.

मेले में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों के उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं. जेसोवा की सचिव निक्की टोप्पो ने बताया कि मेले से प्राप्त आय को सामाजिक सरोकार में लगाया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि इस मेले के दौरान भी प्रतिदिन चैरिटी वर्क किये जायेंगे.

प्रतिदिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम:

मेले में प्रतिदिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें देश भर के प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे. वहीं, बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए गेम्स भी होंगे.

मेले में स्वदेशी कपड़े व जनजातीय भोजन के स्टॉल:

मेले में स्वदेशी कपड़े, जनजातीय भोजन, स्वदेशी कला कोहबर और सोहराई से संबंधित स्टॉल होंगे. वहीं, 100 से ज्यादा बुटिक्स के कलेक्शन भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा झारखंड व देश के कोने-कोने में प्रचलित लोक कलाओं से संबंधित उत्पाद भी उपलब्ध होंगे.

Next Article

Exit mobile version