रांची : झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अबुआ आवास योजना में कोताही बरतने वालों पर सख्त रवैया अपनाया है. उन्होंने साफ किया है कि इस योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक खबर का लिंक पोस्ट कर ये बातें लिखी है. उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर महगठबंधन सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है.
क्या कहा है मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने
हेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये एक खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा कि अबुआ आवास झारखंड सरकार की एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. इसके कार्यान्वयन को लेकर विभाग और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हैं. इस योजना में किसी भी तरह की कोताही सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने आगे लिखा कि हमारा उद्देश्य हर गरीब को अपना घर दिलाना है और इसे लेकर महागठबंधन सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है.
झारखंड की सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्या है मंत्री दीपिका पांडेय सिंह द्वारा शेयर किये गये खबर में
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने एक खबर की लिंक शेयर की है. उस खबर में कहा गया है कि अबुआ आवास योजना के किस्तों में राशि भुगतान करने में देरी पर शो-कॉज नोटिस जारी किया जाएगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने की भी बात कही गयी है. मंत्री का कहना है कि प्राथमिकता के आधार पर सभी निर्माणधीन आवासों को पूरा करें. उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र स्तर पर निरीक्षण करने को कहा है. बता दें कि इस योजना के तहत सरकार ने 20 लाख से अधिक आवास बनाने का लक्ष्य रखा है.
Also Read: झारखंड की मंत्री दीपिका पांडेय बोलीं- लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें