रांची़ दीपोत्सव और धनतेरस को लेकर हर तरफ बाजार सज चुके हैं. राजधानी के मॉल्स और बाजारों में अभी से ग्राहकों की भीड़ दिखने लगी है. दुकान के डिस्प्ले स्पेस लुभावने कोटेशन और सामानों से सज गये हैं. हर तरफ ऑफर और डिस्काउंट की धूम है. खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लायंसेंज और फर्नीचर मार्केट में इन दिनों जमकर खरीदारी चल रही है. दुकानदार अपनी-अपनी दुकान के आगे प्रोडक्ट्स डिस्प्ले के लिए बड़े-बड़े टैंट लगाकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. साथ ही चौक-चौराहों पर भी फुटपाथी दुकानें सज गयी हैं. मेन रोड से लेकर अपर बाजार तक रंग-बिरंगी रोशनी और झालरों की चमक बिखरी हुई है. मौसम खराब रहने के बावजूद लोग खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं.
लुभावने ऑफरों की भरमार
बाजार के हर सेक्टर में ऑफर्स की भरमार है. कहीं कैशबैक है, तो कही 40 प्रतिशत छूट दी जा रही है. हर छोटे-बड़े शोरूम से खरीदारी करनेवालों को निश्चित उपहार दिये जा रहे हैं. मेन रोड और अपर बाजार त्योहारों से पहले ही ग्राहकों से भरा नजर आ रहा है. कांके रोड, बरियातू रोड में भी दुकानें सज गयी हैं. बड़े शॉपिंग आउटलेट्स आकर्षक तोरण द्वार बना रहे हैं.धनतेरस पर ज्वेलरी दुकानों में एडवांस बुकिंग
भारतीय परंपरा और मान्यताओं के अनुसार धनतेरस को सोने या चांदी में निवेश करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है. सर्राफा बाजार में कारोबारियों ने आकर्षक डिजाइनों के गहनों की खास रेंज तैयार की है. बिलिंग काउंटर पर एक्स्ट्रा स्टाफ लगाये गये हैं. धनतेरस पर शुभ मुहूर्त को लेकर सोने-चांदी के दुकानदारों ने भी ग्राहकों की डिमांड तथा लेटेस्ट फैशन को देखते हुए पहले से ही आभूषणों को तैयार कर रखा है. ग्राहकों को लुभाने के लिए उपहार भी दिये जा रहे हैं.सज गयीं बर्तन की दुकानें
राजधानी में बर्तनों की दुकानें सज गयी हैं. ऐसे में त्योहारों के बाद जिनके परिवारों में शादियां होनी हैं, वे बर्तनों की खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. धनतेरस पर सबसे ज्यादा स्टील, पीतल और कांसे के बर्तनों की बिक्री होती है. ऐसे में सभी दुकानों पर स्टील के बर्तन सज गये हैं. चर्च रोड में तो कई दुकानों के बाहर ऑफर्स भी टंगे हुए हैं.इलेक्ट्रानिक उपकरणों की भी बुकिंग
इलेक्ट्रानिक उपकरणों और अप्लायंसेज के भी स्टाॅल लगाये गये हैं. लोग एक सप्ताह पहले से ही डेमो लेने आ रहे हैं. कम बिजली खपत वाले टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, माइक्रोवेव ओवन, डिशवाशर, म्यूजिक सिस्टम, साउंड बार, कैमरा, मोबाइल फोन, लैपटॉप और नये गैजेट्स की डिमांड है. कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए इस साल भी कई सरकारी बैंक फेस्टिवल स्पेशल ऑफर लेकर आये हैं. इन ऑफर्स का लाभ आप कुछ निश्चित वक्त तक ही उठा सकते हैं. कई बैंक कार और होम लोन पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में जबरदस्त डिस्काउंट दे रहे हैं. इनमें लगनेवाली प्रोसेसिंग फीस सहित अन्य तरह के शुल्क शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है