Loksabha Elections : आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का झारखंड दौरा, रांची और चतरा में करेंगे बैठक

रक्षा मंत्री की सुरक्षा को लेकर एनएसजी की टीम पूरी तरह सतर्क है. गुरुवार को भी टीम के अधिकारियों ने जायजा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2024 4:36 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर रांची और चतरा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. श्री सिंह शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से सीधे इटखोरी, चतरा के लिए रवाना होंगे. भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे चतरा में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. दोपहर 3:30 बजे से श्री सिंह हेलीकॉप्टर से राजधानी पहुंचेंगे. यहां कॉर्निवाल बैंक्वेट हॉल में वे प्रदेश पदाधिकारियों, रांची और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र की चुनाव प्रबंधन समिति, कोर कमेटी के सदस्यों व संयोजकों के साथ मंथन करेंगे. इससे पहले चतरा व पलामू की चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ उनकी बैठक निर्धारित है. वे शाम 5:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.


तैयारी पूरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आयेंगे इटखोरी

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 मार्च को इटखोरी आयेंगे. उनके आगमन की तैयारी पूरी हो गयी है. वे भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद बूथ स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगे. दूसरी ओर चतरा लोकसभा क्षेत्र का टिकट अबतक कन्फर्म नहीं होने के कारण लोग इस बात का कयास लगा रहे हैं कि जो राजनाथ सिंह चाहेंगे, वही होगा. पार्टी के कार्यकर्ता भी असमंजस की स्थिति में है.

एनएसजी की टीम दूसरे दिन भी पहुंची

रक्षा मंत्री की सुरक्षा को लेकर एनएसजी की टीम पूरी तरह सतर्क है. गुरुवार को भी टीम के अधिकारियों ने जायजा लिया. कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी. जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री के आगमन के दौरान कारकेट के गुजरने तक लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी.

Next Article

Exit mobile version