Ranchi news : एचइसी पर एक सप्ताह में कुछ अच्छा निर्णय आ सकता है : संजय सेठ
एचइसी की तीन यूनियनों का प्रतिनिधिमंडल रक्षा राज्यमंत्री मिला. एचइसी को लेकर भारी उद्योग मंत्रालय की क्या योजना है, इसके बारे में जानकारी मांगी.
रांची. एचइसी की तीन यूनियनों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से मिला. उन्हें एचइसी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. वहीं, एचइसी को लेकर भारी उद्योग मंत्रालय की क्या योजना है, इसके बारे में जानकारी मांगी. इस पर श्री सेठ ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कुछ अच्छा निर्णय आ सकता है. उसके बाद यूनियनों ने हटिया विधायक नवीन जायसवाल से मिलकर एचइसी के बारे में बात की. उन्होंने भी कहा कि बहुत जल्द एचइसी की स्थिति में सुधार होगा. प्रतिनिधिमंडल में एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार व संजय सिन्हा, एचइसी श्रमिक संघ के अध्यक्ष सनी सिंह, संतोष कुमार व जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी शामिल थे.
ठेका श्रमिक प्लांट के अंदर जायें : लीलाधर सिंह
रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के लीलाधर सिंह ने प्रबंधन से दशहरा के पूर्व कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बकाया 25 माह का वेतन नहीं मिलने से कामगारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं, ठेका कामगारों से उन्होंने कहा कि उन्हें मौका मिलते ही प्लांट के भीतर घुस जाना चाहिए. ठेका कर्मी कुछ नेताओं के चक्कर में पहले ही देरी कर चुके हैं. एचइसी के पुनरुद्धार के लिए दशहरा बाद सभी श्रमिक संघों की बैठक बुलाकर निर्णय लिया जायेगा. एक बार दिल्ली जाकर भारी उद्योग मंत्री से मिलकर एचइसी के पुनरुद्धार योजना पर बात की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है