18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: रक्षा राज्यमंत्री से रंगदारी मांगने वाले को रिमांड पर ले गयी दिल्ली पुलिस

Crime News: रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगनेवाले मिन्हाजुल अंसारी को पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

रांची. रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने और परिणाम भुगतने की धमकी देनेवाले मिन्हाजुल अंसारी को पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह कांके थाना क्षेत्र के गढ़ हुसीर होचर का निवासी है. इसके बाद उसे रांची के सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया. जहां मिन्हाजुल को दिल्ली ले जाने के लिए कोर्ट से 72 घंटे की रिमांड मांगी गयी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी. इसके बाद आरोपी को लेकर पुलिस दिल्ली रवाना हो गयी.

मोइज और मिन्हाज को रांची पुलिस ने भेजा जेल

वहीं मामले में हिरासत में लिये गये मोइज अंसारी को पूछताछ के बाद संलिप्तता नहीं पाने पर दिल्ली पुलिस ने छोड़ दिया. क्योंकि जिस सिम से रक्षा राज्यमंत्री को धमकी दी गयी थी, उसका उपयोग उसने नहीं किया था. उसका उसकी प्रेमिका के पिता मिन्हाजुल ने उपयोग किया था. लेकिन होचर में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद मामले में हुई मारपीट में वारंटी होने के कारण गढ़ हुसीर निवासी मोइज अंसारी व उसके भाई मिन्हाज अंसारी को कांके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया. उल्लेखनीय है कि मिन्हाजुल अंसारी ने अपनी बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए साजिश रची थी. लेकिन उसमें वह खुद फंस गया. मोइज ने मिन्हाजुल की बेटी व अपनी प्रेमिका को जो सिम व मोबाइल दिया था, उसी से मिन्हाजुल ने रक्षा राज्यमंत्री व हटिया विधायक को धमकी दी थी. जिससे पुलिस की जांच होने पर सिमधारक मोइज जेल चला जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें