15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अब कोई भी गंभीर कोरोना मरीज भर्ती होता है तो डेल्टा वेरिएंट मान कर ही करें इलाज, डॉक्टरों ने की ये अपील

रिम्स के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डाॅ प्रदीप भट्टाचार्या ने बताया कि पड़ोसी राज्य ओड़िशा में डेल्टा प्लस का नया मरीज मिला है. इससे खतरा बढ़ गया है. देश के कई राज्यों से आवागमन जारी है. डेल्टा पल्स संक्रमित वाले राज्य से भी लोग आ रहे हैं. ऐसे में जब नये संक्रमिताें की संख्या बढ़नी शुरू होगी, तो सतर्कता बढ़ानी होगी. नये संक्रमितों के सैंपल की तुरंत जीनोम सिक्वेंस की जांच करा कर वेरिएंट का पता करना होगा.

  • रिम्स के क्रिटिकल केयर विभाग व टास्क फोर्स ने नये संक्रमितों को डेल्टा+ मान कर जांच के लिए किया आग्रह

  • पड़ोसी राज्य ओड़िशा में डेल्टा प्लस का नया मरीज मिला है, इसलिए कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर चिंता बढ़ी

Delta Variant Latest News Jharkhand रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोरोना के सिर्फ दो संक्रमित भर्ती हैं. वहीं, राजधानी रांची के निजी अस्पतालों व सदर अस्पताल में कोरोना का एक भी मरीज भर्ती नहीं है. ऐसे में क्रिटिकल केयर के डॉक्टरों का मानना है कि अगर कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या दोबारा बढ़ती है और मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आती है, तो उसे डेल्टा प्लस वेरिएंट (तीसरी लहर) मान कर मरीज की जीनोम सिक्वेंस जांच करायी जाये. अस्पताल में उसी के हिसाब से मरीज को भर्ती किया जाये.

रिम्स के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डाॅ प्रदीप भट्टाचार्या ने बताया कि पड़ोसी राज्य ओड़िशा में डेल्टा प्लस का नया मरीज मिला है. इससे खतरा बढ़ गया है. देश के कई राज्यों से आवागमन जारी है. डेल्टा पल्स संक्रमित वाले राज्य से भी लोग आ रहे हैं. ऐसे में जब नये संक्रमिताें की संख्या बढ़नी शुरू होगी, तो सतर्कता बढ़ानी होगी. नये संक्रमितों के सैंपल की तुरंत जीनोम सिक्वेंस की जांच करा कर वेरिएंट का पता करना होगा.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें