डेल्टा+ वेरिएंट ने बढ़ायी झारखंड की चिंता, केरल, महाराष्ट्र और एमपी से आ रहे लोगों पर विशेष नजर
कोरोना वायरस के डेल्टा+ वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने झारखंड की चिंताएं बढ़ा दी हैं. राज्य में कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दूसरे राज्यों विशेषकर केरल, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से आनेवाले यात्रियों की विशेष निगरानी करने को कहा है.
-
डेल्टा+ वेरिएंट के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित
-
दूसरे राज्यों से आनेवाली ट्रेनों की सूची मांगी
-
संक्रमित राज्यों से आनेवाले सभी यात्रियों की होगी कोरोना जांच
Ranchi: दक्षिण राज्यों खासकर केरल में कोरोना वायरस के डेल्टा+ वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने झारखंड की चिंताएं बढ़ा दी हैं. यही वजह है कि राज्य में कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दूसरे राज्यों विशेषकर केरल, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से आनेवाले यात्रियों की विशेष निगरानी करने को कहा है. विभाग ने प्रमुख ट्रेन रूटों पर पड़नेवाले नौ जिलों के उपायुक्तों को इस संबंध में पत्र लिख दूसरे राज्यों से आनेवाली ट्रेनों की सूची मंगायी है.
डेल्टा+ वेरिएंट की बेहतर कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए इन ट्रेनों की नियमित स्तर पर विशेष निगरानी की जायेगी. विभाग का कहना है कि अब केरल, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश जैसे कोरोना(डेल्टा+ वैरिएंट) संक्रमित राज्यों से आनेवाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच और गहन निगरानी की जायेगी. इसके लिए रेलवे से तीनों राज्यों से आनेवाली ट्रेनों के यात्रियों का ब्योरा मांगा जायेगा. तीनों राज्यों से आनेवाली ट्रेनों के झारखंड के जिन स्टेशनों पर ठहराव है, वहां उतरने वाले यात्रियों का ब्योरा लेकर उनकी जांच की जायेगी.
दूसरे राज्यों से लौटे पुलिस कर्मियों को सात दिनों तक होम क्वारेंटिन रखने आग्रह
दक्षिण के राज्यों कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को एक पत्र लिखा था. इसी के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखा है, जिसमें आग्रह किया गया है कि दूसरे राज्यों से लौटनेवाले पुलिसकर्मियों के लिए खास निर्देश जारी किया जाये. इसमें यह सुनिश्चित किया जाये कि दूसरे राज्यों से आनेवाले पुलिसकर्मी अगले सात दिनों तक होम क्वारेंटिन या पुलिस लाइन में अलग-थलग रखे जायें.
गौरलबत है कि देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अति कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से लौटनेवाले पारामिलिट्री, होमगार्ड, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ के जवानों की जांच और उनके इलाज में विशेष निगरानी रखने का प्रावधान किया गया है. सात दिनों के अंदर किसी भी तरह के लक्षण के बाद आरटीपीसीआर और ट्रूनेट से जांच के साथ ही पुलिसकर्मियों को इस बात की जानकारी संबंधित सिविल सर्जन और मुख्यालय को देनी होगी.
14 जिलों में नहीं मिला एक भी नया केस, 10 जिले में 37 नये कोरोना संक्रमित मिले
राज्य के 14 जिले में शनिवार को एक भी नया केस नहीं मिला. वहीं, शेष 10 जिले में कोरोना के 37 नये केस मिले. वहीं, 42 मरीज स्वस्थ हुए. राज्य में सबसे ज्यादा रांची में नौ नये संक्रमित मिले, जबकि पांच मरीज स्वस्थ हुए हैं. बोकारो में 07, देवघर में 05, धनबाद व सिमडेगा में चार-चार केस मिले हैं.
वहीं, राज्य में वर्तमान में 221 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,20,51,470 सैंपल लिये गये हैं. इसमें 1,20,33,914 सैंपल की जांच हुई है. अभी बैकलॉग में 17556 सैंपल हैं. वहीं, 1,16,86,531 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अब तक राज्य में 5130 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. पिछले सात दिनों में देश में कोरोना का ग्रोथ रेट बढ़ कर 0.09 फीसदी हो गया है. वहीं, झारखंड में यह 0.01 फीसदी स्थिर है. शुक्रवार को देश का ग्रोथ रेट 0.07 फीसदी था.
कहां-कितने संक्रमित मिले : बोकारो में 07, देवघर में 05, धनबाद में 04, पूर्वी सिंहभूम में 03, खूंटी में 02, पाकुड़ में 01, रामगढ़ में 01, रांची में 09, साहेबगंज में 01, सिमडेगा में 04.
Posted by: Pritish Sahay