24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा की मांग, 21 घंटे सड़क जाम

बीडी हाइवा से टकरा कर बाइक सवार की मौत

प्रतिनिधि, पिपरवार : पिपरवार-टंडवा मार्ग पर पड़रिया पुल के निकट गुरुवार की रात नौ बजे बाइक सवार अमजद खान (40) ब्रेक डाउन हाइवा डंपर से टकरा गया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक एलएमटी कंपनी में सर्विस वैन का चालक था. काम खत्म होने के बाद वह सीएचपी से अपने घर पुरानी राय जा रहा था. अमजद की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर रात 10 बजे से सड़क जाम कर दी. जिससे सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप हो गयी. जाम से पड़रिया पुल से दामोदर नद तक और बीओसीएम तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर खलारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दिया. सुबह में ग्रामीणों ने आरसीएम साइडिंग की भी कोयला ढुलाई ठप करा दी. इधर, ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर दिन भर घटनास्थल पर जुटे रहे. शाम में ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों के साथ जनप्रतिनिधियों की वार्ता हुई. इसमें मृतक के आश्रित को 5.5 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. वहीं, अंतिम संस्कार के लिए 85 हजार रुपये नकद दिया गया. इसके अलावा मृतक के एक आश्रित को ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी देने का निर्णय लिया गया. वार्ता के बाद शुक्रवार की शाम छह बजे सड़क जाम हटा. इसके बाद खलारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. साथ ही बाइक व हाइवा डंपर को भी जब्त कर लिया. मौके पर इकबाल हुसैन, गुंजन कुमारी सिंह, अब्दुल्ला अंसारी, इस्लाम अंसारी, इंदिरा तुरी, आनंद कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें