वी मार्ट के गार्ड की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया हंगामा
ड्यूटी पर अचानक गार्ड की तबीयत हो गयी थी खराब
रांची. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गाईं के श्यामा रेसीडेंसी स्थित वी मार्ट में तैनात गार्ड रामवृक्ष महतो (61 वर्ष) की मौत हो गयी. रामवृक्ष महतो बड़गाईं के कोइरी टोला के रहनेवाले थे. पुलिस के अनुसार शनिवार को ड्यूटी के दौरान गार्ड रामवृक्ष महतो की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद रविवार को उनके परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर वी-मार्ट पहुंचकर जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. पुलिस ने वी-मार्ट में लगे सीसीटीवी की जांच की. इससे पता चला कि मार्ट के बाहर शनिवार की दोपहर रामवृक्ष महतो ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान वे चक्कर खाकर गिर गये. उस समय वहां कोई और नहीं था. पुलिस की पहल पर वी मार्ट की ओर से दस हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को दिये गये. साथ ही मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को वी-मार्ट द्वारा नौकरी देने की बात भी कही गयी. रामवृक्ष महतो जिस सिक्यूरिटी एजेंसी के लिए काम करते हैं, वह कंपनी कोलकाता की है. उस कंपनी के अधिकारी से पुलिस ने संपर्क किया. कंपनी की ओर से भी गार्ड के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. साथ ही कंपनी की तरफ से एक स्टाफ को कोलकाता से साेमवार को रांची भेजे जाने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है