अवैध भवन निर्माण को रेगुलराइज करने के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
अवैध भवन निर्माण को रेगुलराइज करने के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
रांची : कोरोना महामारी के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन से काफी कम लोगों द्वारा अवैध भवन निर्माण को रेगुलराइज करने के लिए आवेदन दिया गया है. इसे देखते हुए शुक्रवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को पत्र लिखा है.
पत्र में डिप्टी मेयर ने कहा है कि रांची में अवैध मकानों की संख्या काफी अधिक है, इस कारण आवेदन करने की तिथि को छह माह के लिए और अधिक बढ़ाया जाना चाहिए. वार्ड-16 में शिकायत की जांच करने पहुंचे डिप्टी मेयर वार्ड-16 के पास स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिलने पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने स्थल निरीक्षण किया.
डिप्टी मेयर से शिकायत की गयी थी कि पुरुलिया रोड से अलबर्ट कंपाउंड होते हुए जानेवाले नाले को कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है. इससे बारिश के दौरान नाले का पानी घरों में प्रवेश कर जा रहा है. स्थल निरीक्षण के बाद डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त से बात कर नापी कराने के साथ ही दोषियों को तत्काल नोटिस देकर नाला को अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिये.
Post by : Pritish Sahay