ऑटो चालकों को मुख्यमंत्री राहत किट देने की मांग
झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने उपायुक्त को पत्र लिख कर ऑटो चालकों के लिए मुख्यमंत्री राहत किट उपलब्ध कराने की मांग की है.
रांची : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने उपायुक्त को पत्र लिख कर ऑटो चालकों के लिए मुख्यमंत्री राहत किट उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण ऑटो चालकों के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. हजारों ऑटो व इ-रिक्शा चालकों का परिवार बेहाल है. इसलिए उन्हें हर हाल में मुख्यमंत्री राहत किट अथवा सरकार की ओर से राहत सामग्री उपलब्ध करायी जाये. साथ ही बैंकों से ऑटो चालकों के तीन महीने का ब्याज भी माफ करने की मांग की गयी है.
दूसरी ओर रांची जिला ऑटो चालक यूनियन ने चेंबर ऑफ कॉमर्स से प्राप्त 100 राहत किट गांधीनगर, सुकुरहुट सहित अन्य स्थानों पर चालकों के बीच वितरित किया. गौरतलब है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से यूनियन को 400 राहत किट दिये गये थे. यूनियन ने चेंबर अध्यक्ष कुणाल आजमानी, प्रेमसंस मोटरर्स के पंकज पोद्दार, पारागन फाइनेंस के आलोक गुप्ता व रितेश गुप्ता का आभार प्रकट किया है. साथ ही मुख्यमंत्री से राहत किट देने व ऑटो के परिचालन के लिए दिशा निर्देश जारी करने की भी मांग की है. राहत किट वितरण में यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव, महासचिव शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय तथा सुरेंद्र प्रजापति, उमेश, वीरेंद्र, संतोष, विजय, सत्यनारायण आदि का सहयोग रहा.