अभिभावक संघ ने बढ़ते तापमान को लेकर स्कूलों में छुट्टी करने की मांग की, शिक्षा सचिव व उपायुक्त को लिखा पत्र

झारखंड अभिभावक संघ ने राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टी की मांग की है. इस बाबत संघ के अध्यक्ष अजय राय ने राज्य के प्रधान सचिव, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार, रांची एवं उपायुक्त से तापमान में वृद्धि को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 5:40 PM

रांची. झारखंड अभिभावक संघ ने राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टी की मांग की है. इस बाबत संघ के अध्यक्ष अजय राय ने राज्य के प्रधान सचिव, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार, रांची एवं उपायुक्त से तापमान में वृद्धि को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी करने की मांग की है. पत्र में कहा है कि छात्रों के स्वास्थ्य के हित में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में तत्काल छुट्टी देने की घोषणा करनी चाहिए. रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, पलामू, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, हजारीबाग सहित अन्य जिलों में भी तापमान 42 से 45 डिग्री रिकार्ड की गयी है. वहीं मौसम विभाग द्वारा भी कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है. इन परिस्थितियों में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजना अभिभावक के लिए चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि सुबह स्कूल जाते समय कोई परेशानी नहीं होती लेकिन छुट्टी के बाद घर आने के दौरान पैदल या बसों में उनकी हालत अत्यंत खराब हो जाती है. उन्होंने विकल्प के रूप में ऑनलाइन पढ़ाई कि व्यवस्था करने की भी मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version