नौकरी की मांग, दो घंटे कोयला ढुलाई रोकी
राय बस्ती के बेरोजगार युवकों ने नौकरी की मांग को लेकर मंगलवार को दोपहर सपही नदी छलका पुल के पास दो घंटे तक अशोक-आरसीएम की कोयला ढुलाई रोक दी
पिपरवार. राय बस्ती के बेरोजगार युवकों ने नौकरी की मांग को लेकर मंगलवार को दोपहर सपही नदी छलका पुल के पास दो घंटे तक अशोक-आरसीएम की कोयला ढुलाई रोक दी. इससे पुल के दोनों ओर डंपरों की कतार लग गयी. युवकों की शिकायत थी कि प्रबंधन जिस ट्रांसपोर्टिंग रोड से कोयला ढुलाई कर रहा है, जमीन उनकी है. इसके लिए प्रबंधन ने अब तक उन्हें नौकरी-मुआवजा नहीं दिया है. युवकों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अशोक पीओ को पत्र देकर आरसीएम साइडिंग में कार्यरत प्राइवेट कंपनियों में नौकरी लगाने की मांग की थी. पर, 15 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी युवक को नौकरी नहीं मिली है. बाद में सूचना मिलने पर परियोजना डिस्पैच अफसर राजेंद्र कश्यप सुरक्षा बलों के साथ सपही नदी पुल पहुंचे. वहां उन्होंने युवकों की मांगों को सुनने के बाद बताया कि पीओ संजय कुमार अभी छुट्टी पर हैं. छह-सात दिनों बाद उनके आने पर इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा. उनके आश्वासन के बाद युवक सहमत हो गये. इसके बाद कोयला ढुलाई पुन: शुरू हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है