25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : वेलेंटाइन डे पर गुलाबों की डिमांड बढ़ी, होटलों में खास तैयारी

ranchi news : वेलेंटाइन डे को लेकर गुलाबों की मांग काफी बढ़ गयी है. खासकर लाल गुलाब की मांग सबसे जयादा है. कई जगहों पर लाल गुलाब मिल भी नहीं रहे हैं

रांची. वेलेंटाइन डे को लेकर गुलाबों की मांग काफी बढ़ गयी है. खासकर लाल गुलाब की मांग सबसे जयादा है. कई जगहों पर लाल गुलाब मिल भी नहीं रहे हैं और जिन शॉप पर उपलब्ध हैं, वहां कीमत काफी अधिक है. एक गुलाब के लिए 100 से 200 रुपये तक लिये जा रहे हैं. हालांकि बाजार में कई रंगों के गुलाब उपलब्ध हैं. वेलेंटाइन डे को लेकर लाल, पीला, गुलाबी, सफेद, मैरून, जमुनिया रंगों के गुलाब खासतौर पर मंगाये गये हैं. एक फूल शॉप के संचालक सुरेश मालाकार ने बताया कि इस खास दिन के लिए रायपुर, बेंगलुरु और दिल्ली से गुलाब मंगाये गये हैं. वेलेंटाइन पर हार्ट शेप रोज बुके की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. हालांकि ज्यादा महंगा होने के कारण लोग कम ही लोग हार्ट सेप बुके बनवाते हैं. ज्यादातर लोग सिंगल गुलाब व डबल गुलाब को डेकोरेट करवाते हैंं. वेलेंटाइन को लेकर गुलाब की डिमांड बढ़ने से कीमत में थोड़ी वृद्धि हो गयी है.

होटल में लाइव सिंगिंग और डीजे की व्यवस्था

वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए होटल्स और रेस्तरां में खास तैयारियां की गयी हैं. होटल में रेड थीम पर डेकोरेशन के साथ लाइव सिंगिंग की व्यवस्था की गयी है. होटल लीलैक में वेलेंटाइन डे पर खास तैयारियां की गयी हैं. यहां वेलेंटाइन थीम पर डेकोरेशन दिखेगा. साथ ही हर टेबल पर गुलाब का डेकोरेशन देखने को मिलेगा. इसके अलावा लाइव सिंगिंग का आनंद भी उठा सकते हैं. वहीं रेडिशन ब्लू में रोमांटिक डिनर का आनंद लिया जा सकता है. लाइव डीजे, कपल्स के लिए सरप्राइज गिफ्ट आदि की भी व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें