कुरडेग बीडीओ को निलंबित करने की मांग
कुरडेग बीडीओ मृत्युंजय कुमार द्वारा एक ग्रामीण के साथ की गयी मारपीट का सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने विरोध किया है.
सिमडेगा : कुरडेग बीडीओ मृत्युंजय कुमार द्वारा एक ग्रामीण के साथ की गयी मारपीट का सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने विरोध किया है. उन्होंने 24 घंटे के अंदर बीडीओ को निलंबित करने की मांग प्रशासन से की है. 24 घंटे के अंदर सस्पेंड नहीं किये जाने पर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
विधायक ने कहा है कि प्रखंड के हेठमा निवासी मनीष एक्का गुरुवार को अपने बगान में बैठा था. इसी दौरान बीडीओ उसे अपने पास बुला कर मास्क नहीं पहनने की बात कहते हुए उसके साथ गाली गलौज की. इसके बाद लाठी से पिटाई कर दी. विधायक ने बताया कि मनीष हाथ में तौलिया पकड़ा हुआ था.
भोले भाले ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा मास्क भी नहीं दिया गया है. ऐसे में वह तौलिया का उपयोग नाक और मुंह ढकने के लिए कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि सख्ती के नाम पर लाठी डंडे से मारपीट किया जाना गलत है. आम जनता के साथ इस तरह से बेवजह मारपीट बर्दास्त नहीं किया जायेगा.