Ranchi News : राज्यपाल से वृद्ध आयोग के गठन की मांग

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले वृद्ध सेवा आश्रम संस्था के लोग

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:00 PM

रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से वृद्ध सेवा आश्रम संस्था ने झारखंड में वृद्ध आयोग का गठन करने की मांग की है. संस्था के सचिव डॉ मनीष वैद्य और संरक्षक डॉ एचपी नारायण के नेतृत्व में संस्था के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि संस्था पिछले दो दशक से वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार और सम्मान के लिए कार्य कर रही है. यह दुनिया की इकलौती संस्था है, जो समाज में वृद्धाश्रम के अस्तित्व का विरोध करती है. पिछले वर्षों में इसका कार्य क्षेत्र झारखंड से विस्तारित होकर राष्ट्रीय स्तर तक का हो गया है. इस अवसर पर प्रो मनीष मिश्रा, वरुण वैद्य और आरुणि वैद्य भी उपस्थित थे.

कक्षा नौवीं में 10 अंकों का होगा आंतरिक मूल्यांकन

रांची. राज्य में कक्षा नौवीं की बोर्ड परीक्षा 29 व 30 जनवरी को होगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. एक विषय में 40 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा. आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. पांच विषय की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षार्थियों के लिए चार विषय में पास होना अनिवार्य है. प्रवेश पत्र 20 जनवरी से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट से डाउनलोड होगा. स्कूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version