रांची. लाइफ सेवर्स सोसाइटी ने जेएसएसीएस द्वारा संचालित ब्लड मोबाइल वैन के संचालन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. लाइफ सेवर्स की ओर से अतुल गेरा ने विभाग को ध्यान दिलाया है. पत्र में उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा संचालित वोल्वो वातानुकूलित बस मरम्मत के अभाव में ठप है. सरकारी ब्लड बैंकों में रक्त की किल्लत है. चार बेड वाला ब्लड मोबाइल वैन एक वर्ष से अधिक समय से काम नहीं कर रहा है. जबकि, स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ाने के लिए यह सुविधा बहुत महत्वपूर्ण है. खासतौर पर गर्मी के दिनों में यह और भी जरूरी हो जाता है, जब कम रक्तदान के चलते खून की कमी बढ़ जाती है. गर्मियों में बहुत से स्थानों पर रक्तदान कैंप आयोजित करना मुश्किल हो जाता है, जो बस की उपलब्धता से आसान हो सकता है. यदि वातानुकूलित ब्लड मोबाइल वैन दुरुस्त होकर पूरी तरह चालू हो जाये, तो इसकी सहायता से बहुत से रक्तदान शिविरों में अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया जा सकता है.
ब्लड मोबाइल वैन को सेवा में लाने की रखी मांग
लाइफ सेवर्स सोसाइटी ने जेएसएसीएस द्वारा संचालित ब्लड मोबाइल वैन के संचालन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement