अधिकतम लोड पर पहुंची मांग, लोडशेडिंग से परेशानी

रांची : राजधानी में गर्मी बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. पिक आवर में शहर के कई हिस्सों में एक घंटे की लोडशेडिंग पर लोगों को बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. हटिया, नामकुम और कांके ग्रिड को पिक आवर में अधिकतम डिमांड रहने पर पाबंदी के साथ चलाया जा रहा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 2:08 AM

रांची : राजधानी में गर्मी बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. पिक आवर में शहर के कई हिस्सों में एक घंटे की लोडशेडिंग पर लोगों को बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. हटिया, नामकुम और कांके ग्रिड को पिक आवर में अधिकतम डिमांड रहने पर पाबंदी के साथ चलाया जा रहा है. स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर की ओर से सभी ग्रिडों को लोड फ्रीक्वेंसी मेंटेन करने को कहा जा रहा है. इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि रात नौ बजे की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी की ओर से अधिकतम डिमांड दर्ज की गयी.

इस दौरान तीनों ग्रिड सबस्टेशनों के अंदर 248 मेगावाट की डिमांड जेनरेट हुई. इसमें हटिया मुख्य ग्रिड में 112 मेगावाट, नामकुम 77 मेगावाट और कांके ग्रिड में 59 मेगावाट बिजली उपलब्ध रही. खपत में अचानक वृद्धि होने से ग्रिड के अंदर दबाव भी महसूस किया गया. ब्रेक डाउन होने के कारण कुछ देर के लिए कडरू इलाके में बिजली कटी रही.

पिक आवर में लोगों को राहत देने के लिए कई इलाके में स्ट्रीट लाइट भी बुझा दी गयी. इसके बावजूद मंगलवार को बड़े इलाके में बिजली संकट उत्पन्न हो गया. कोकर से लेकर एचबी रोड, दीपाटोली, न्यू नगर, रानी बगान, जयप्रकाश नगर तक में लोडशेडिंग कर रात 10 से काफी देर तक तक पॉवर कट रहा. यही हाल नामकुम, लालपुर, रातू रोड, डोरंडा, चुटिया और तुपुदाना इलाकों का भी रहा.

Next Article

Exit mobile version