बालू के अवैध उत्खन्न और परिवहन पर रोक की मांग
जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने एनजीटी की रोक के बावजूद बालू की कालाबाजारी का आरोप लगाया है. उन्होंने बुधवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र को ज्ञापन सौंपा.
खूंटी. जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने एनजीटी की रोक के बावजूद बालू की कालाबाजारी का आरोप लगाया है. उन्होंने बुधवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र को ज्ञापन सौंप जिला में बालू का अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बालू माफियाओं की ओर से विभिन्न घाटों में गैर कानूनी रूप से बालू का उत्खनन किया जा रहा है. वहीं भंडारण भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनजीटी की रोक के बाद भी बालू का अवैध खनन हो रहा है, जिससे नदियों पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि तोरपा, कर्रा, जरियागढ़ क्षेत्र में बालू घाटों से बालू की निकासी और कालाबाजारी की जा रही है. इधर, इस संबंध में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गयी है. प्रखंड स्तर पर भी टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश दिया गया है. समय-समय पर बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है