तेलंगाना में फंसे बोकारो के 200 मजदूरों को वापस लाने की मांग

बेरमो की सामाजिक कार्यकर्ता सविता देवी ने तेलंगाना के कोल्लून स्थित डीइसी इंफ्रा कंस्ट्रक्शन में काम करने गये बोकारो के 200 मजदूरों को वापस लाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2020 12:00 AM

रांची : बेरमो की सामाजिक कार्यकर्ता सविता देवी ने तेलंगाना के कोल्लून स्थित डीइसी इंफ्रा कंस्ट्रक्शन में काम करने गये बोकारो के 200 मजदूरों को वापस लाने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा है कि मजदूरों की हाल रोज बदतर होती जा रही है. वह न तो शिक्षित हैं और न ही उनको मोबाइल चलाना आता है.

कई मजदूरों के साथ उनका परिवार भी है. रुपये और राशन के अभाव में उनकी स्थिति लगातार बिगड़ रही है. मजदूरों ने घर वापसी के लिए निगमपल्ली रेलवे स्टेशन पर निबंधन कराया है, लेकिन उनको कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. पूछने जाने पर स्टेशन पर तैनात जीआरपी पुलिस द्वारा खदेड़ दिया जाता है. उन्होंने कहा है कि मजदूर मदद नहीं मिलने पर सामूहिक आत्मदाह की बात कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version