Education news : ग्रीष्मावकाश 27 दिन तथा क्रिसमस/विंटर ब्रेक इसी वर्ष से लागू किया जाये : जुटान

Education news : सरकारी विवि व कॉलेजों में क्रिसमस एवं विंटर ब्रेक इसी वर्ष से लागू करने की मांग राज्यपाल व शिक्षा मंत्री से की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:07 AM

रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) ने राज्य के सरकारी विवि व कॉलेजों में क्रिसमस एवं विंटर ब्रेक इसी वर्ष से लागू करने की मांग राज्यपाल व शिक्षा मंत्री से की है. जुटान ने राजभवन द्वारा अवकाश कैलेंडर जारी किये जाने पर आभार व्यक्त किया है. साथ ही मांग की है कि ग्रीष्मावकाश 20 दिन से बढ़ा कर 27 दिन किया जाये.

विवि शिक्षकों को 12 दिन का इएल मिलता है

जुटान के अध्यक्ष डॉ जगदीश लोहरा व संयोजक डॉ कंजीव लोचन ने कहा है कि राज्य कर्मचारियों को वर्ष में 33 दिन का इएल और 16 दिनों का सीएल मिलता है. जबकि विवि के शिक्षकों को मात्र 12 दिन का इएल और आठ दिनों का सीएल मिलता है. इसलिए बिना इएल, सीएल की संख्या में बढ़ोतरी किये गर्मी छुट्टी में कटौती का कोई औचित्य नहीं है. अवकाश को लेकर मंगलवार को डॉ जगीश लोहरा व डॉ अशोक नाग के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से भेंट की.

शिक्षक संघ ज्ञापन सौंपेगा

इधर शिक्षक संघ द्वारा अवकाश की दिनों में बढ़ोतरी करने व सीएल, इएल में बढ़ोतरी करने के लिए बुधवार को दस हजार शिक्षकों एवं छात्रों के हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. इसे लेकर आज कई कॉलेजों में विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version