रांची : बैजनाथ राम को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग

मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने पर नाराज चल रहे झामुमो विधायक बैजनाथ राम के आवास पर रविवार को अनुसूचित जाति समाज के लोग जुटे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2024 5:21 AM

रांची : एससी की 22 उपजातियों के लोगों की बैठक धुर्वा सेक्टर-तीन में हुई. बैठक में एससी के संवैधानिक एवं राजनीतिक अधिकार और विधायक बैजनाथ राम को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि सरकार के इस कदम से राज्य के 50 लाख अनुसूचित जाति के लोगों का अपमान हुआ है. इसलिए सरकार दो दिनों में अगर एससी समुदाय के विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करती है, तो पूरे राज्य में जोरदार आंदोलन किया जायेगा. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुमार रजक, बबलू पासवान, संतोष कुमार रजक, शिवजी राम नायक, करण नायक, धर्मेंद्र राम, गोविंद वाल्मीकि, रंजीत बावरी, रंजीत भुईयां, छोटू पासवान, रामसागर राम, लाल बहादुर पासवान, टूना रजक, सुरजीत पासवान, श्याम नंदन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, कृष्णकांत बौद्ध और धर्मेंद्र राम आदि उपस्थित थे.

सीएम से मिलने के बाद लेंगे फैसला : बैजनाथ राम

मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने पर नाराज चल रहे झामुमो विधायक बैजनाथ राम के आवास पर रविवार को अनुसूचित जाति समाज के लोग जुटे. इसमें समाज के लोगों ने अंतिम समय में बैजनाथ राम को मंत्रिमंडल से बाहर किये जाने पर नाराजगी जतायी. इस दौरान मेयर व सरकारी नौकरियों में एससी समाज की हिस्सेदार पर भी चर्चा की गयी. विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि अब भी वह अपने स्टैंड पर कायम हैं. इस मामले को लेकर वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. इसके बाद आगे के कदम पर फैसला लिया जायेगा.

Also Read : रांची : उप मुख्य श्रमायुक्त के साथ एचइसी श्रमिक संगठनों की होने वाली बैठक स्थगित

Next Article

Exit mobile version