19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग, सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी भाजपा

विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभाध्यक्ष द्वारा सदन में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं देने के विरोध में भाजपा राज्यभर में आंदोलन करेगी़ पार्टी सदन से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन करेगी़

रांची : विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभाध्यक्ष द्वारा सदन में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं देने के विरोध में भाजपा राज्यभर में आंदोलन करेगी़ पार्टी सदन से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन करेगी़ बुधवार की देर शाम पार्टी विधायक दल की बैठक हुई़ इसमें श्री मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनी़ इसमें तय हुआ कि सदन के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर भी उतरेंगे. बैठक में चरणबद्ध आंदोलन का खाका तैयार किया गया़ मिली जानकारी के अनुसार पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सदन को बाधित करने के पक्ष में नहीं है़ं

श्री मरांडी का कहना था कि सदन में जनता का पक्ष भी आये़ पार्टी के विधायक अनंत ओझा ने कहा भाजपा सदन को सुचारू ढंग से चलाना चाहती है, लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रही़ बैठक में पार्टी विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाये जाने पर खुशी जाहिर की़ पार्टी विधायक विरंची नारायण ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने एक ग्रासरूट के कार्यकर्ता को सम्मान दिया है.

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, विधायक अनंत ओझा, सीपी सिंह,रामचंद्र चंद्रवंशी, अमर बाउरी, नीरा यादव, राज सिन्हा, पुष्पा देवी,नवीन जायसवाल, समरी लाल, विरंची नारायण, भानुप्रताप शाही, किशुन दास, आलोक चौरसिया सहित दूसरे विधायक मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें