गांव में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

रैयत विस्थापित प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:11 PM

प्रतिनिधि, खलारी : रैयत विस्थापित प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक शहीद चौक के समीप हुई. अध्यक्षता समिति के संरक्षक राजन सिंह राजा ने की. बैठक में प्रखंड अंतर्गत 14 पंचायत के लोग शामिल हुए. बैठक में रैयत विस्थापित प्रभावित संबंधित समस्या, प्रखंड कार्यालय संबंधित समस्या, सीमेंट कामगारों की समस्या, सीसीएल से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से उठाया गया. सभी समस्याओं के समाधान को लेकर योजना बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. रैयत विस्थापित प्रभावित संघर्ष समिति के उद्देश्य व विचारों को सभी 14 पंचायत के लोगों को जानकारी देने व अधिकाधिक लोगों को संगठन से जोड़ने पर बल दिया गया. इसके लिए पंचायत में पांच-पांच प्रभारी बनाये गये. बैठक में रंजन यादव व सीमा सिंह को एनके प्रबंधन से नियुक्ति पत्र दिलाने को लेकर जीएम को मांगपत्र देने का निर्णय लिया गया. एनके प्रबंधन से पहल कर विस्थापित प्रभावित गांव नया धौड़ा, चाणक धौड़ा, मुंडा धौड़ा, लंबा धौड़ा, धोबी टोला, खेलान धौड़ा, जेहलीटांड़, मुखिया धौड़ा, डेम धौड़ा, खैरूद्दीन धौड़ा, कोकरियाटांड़, खूंटी टोला आदि में पानी, बिजली, सड़क व हर माह नि:शुल्क मेडिकल शिविर, स्किल डेवलपमेंट कैंप व खेल प्रशिक्षण कैंप का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में राजेश सिंह मिंटू, तनवीर आलम, रवींद्रनाथ चौधरी, कुलदीप लोहरा, रंजन सिंह बिट्टू, रौशनलाल, अशोक राम, राजेश तुरी, मनोज तुरी, श्याम जी महतो, विक्की सिंह, मोनू रजक, टुन्नू साव, छोटू गुप्ता, पवनराज सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version