Ranchi News : पीडीएस डीलरों की कमीशन का भुगतान नियमित करने की मांग

Ranchi News :ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को डोरंडा स्थित शिशु सदन में हुई. इसमें पीडीएस डीलरों ने सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 12:11 AM

रांची. ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को डोरंडा स्थित शिशु सदन में हुई. इसमें पीडीएस डीलरों ने सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट आश्वासन के बाद भी अब तक ना तो अनुकंपा को पूर्व की भांति लागू किया गया और ना ही कमीशन की राशि दोगुनी की गयी. यहां तक फोर-जी ई-पॉश मशीन भी नहीं लगायी गयी. बैठक में प्रस्ताव लाकर सरकार को चेतावनी दी गयी. कहा कि अगर एक माह में सर्वर की व्यवस्था में सुधार के साथ फो-जी सेवा की मशीन नहीं लगायी गयी और डीलरों के कमीशन का भुगतान नियमित नहीं किया गया, तो पीडीएस डीलर्स दुकान बंद करने को बाध्य होंगे.

सरकार पर 100 करोड़ से ज्यादा बकाया

इस मौके पर पीडीएस डीलरों ने कहा कि पीडीएस डीलर मुफ्त का राशन वितरण करते आ रहे हैं. अगर समय पर कमीशन का भुगतान नहीं हुआ, तो कैसे परिवार चलायेंगे. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने कहा कि कोरोना अवधि से लेकर आज तक कमीशन के भुगतान में तरह-तरह की अड़चन लगायी जा रही है. सरकार की ओर से बकाये राशि का प्रावधान किये जाने के बाद भी भुगतान में विलंब किया जा रहा है. सरकार पर पीडीएस डीलरों का 100 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि बकाया है. बैठक में वरीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, मोहन प्रसाद, कामेश्वर दूबे, राजकुमार चरण पहाड़ी, राजेश कुमार बंसल, संजय कुडू, ज्ञानदेव झा समेत प्रखंड व जिलों से आये प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version