अशोक नगर में ठहरे बाहरी लोगों को हटाने की मांग

अशोक नगर कॉलोनी में बाहर से आये लोगों को रखे जाने पर मोहल्ले के लोग दहशत में हैं. इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने उपायुक्त राय महिमापत रे को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2020 11:55 PM

रांची : अशोक नगर कॉलोनी में बाहर से आये लोगों को रखे जाने पर मोहल्ले के लोग दहशत में हैं. इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने उपायुक्त राय महिमापत रे को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि अशोक नगर एक आवासीय मोहल्ला है. यहां रहनेवाले लोग खुद ही सफाई व्यवस्था से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का मामला देखते हैं. लेकिन हाल ही में बाहर से आये लोगों को यहां के गेस्ट हाउस में रखवा दिया गया है. इससे मोहल्ले के लोग दहशत में हैं. मुहल्ले के लोगों ने बाहरी लोगों को यहां से हटाकर सरकार द्वारा चिह्नित किये गये कोरेंटाइन सेंटर में रखने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version