Ranchi News : रांची-लोहरदगा-गढ़वा रोड में छह वर्षों से हो रही मेमू ट्रेन चलाने की मांग

Ranchi News : रांची से गढ़वा रोड स्टेशन (वाया लोहरदगा-टोरी-बरवाडीह, लातेहार, डालटनगंज) के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग छह वर्षों से की जा रही है. रांची से लोहरदगा-टोरी होकर गढ़वा रोड की दूरी 245 किलोमीटर है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 12:08 AM

रांची. रांची से गढ़वा रोड स्टेशन (वाया लोहरदगा-टोरी-बरवाडीह, लातेहार, डालटनगंज) के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग छह वर्षों से की जा रही है. रांची से लोहरदगा-टोरी होकर गढ़वा रोड की दूरी 245 किलोमीटर है. यह सफर चार घंटे 22 मिनट में पूरा हो जायेगा. लेकिन, लोहरदगा-टोरी लाइन के निर्माण में 664 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी इस रूट पर मेमू ट्रेन नहीं चलायी जा रही है. ऐसे में लोग 90 किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करने को मजबूर हैं. बरकाकाना रूट से छह घंटे 22 मिनट का सफर कर रांची से गढ़वा रोड (335 किलोमीटर) जाना पड़ रहा है. वहीं, यात्रियों को अधिक किराया भी देना पड़ रहा है.

टोरी होकर गढ़वा रोड रूट में सिर्फ तीन ट्रेनों का संचालन

लोहरदगा-टोरी लाइन के निर्माण के करीब छह वर्ष बाद भी टोरी होकर गढ़वा रोड रूट में सिर्फ तीन ट्रेन रांची-चोपन एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन, सासाराम एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन और रांची-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन सप्ताह में दो दिन चल रही है. वहीं, रांची-लोहरदगा-टोरी तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन कम किराया में हो रहा है. अधर, यात्री संघ व स्थानीय सांसद भी लगातार इस रूट में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version