व्यवसायी से फोन कर मांगी रंगदारी, जान से मारने की धमकी दी
पुलिस ने फोन करनेवाले नंदू के अलावा दो अन्य के खिलाफ दर्ज किया केस
रांची़ अपर बाजार के व्यवसायी विवेक कुमार वर्मा को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी के रूप में पैसे की मांग की गयी है. मामले में व्यवसायी की शिकायत पर कोतवाली थाना की पुलिस ने फोन करने वाले नंदू के अलावा दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि वह थड़पखना के आरजे स्ट्रीट आनंद लाल टावर स्थित फ्लैट में रहते हैं और अपर बाजार में उनका होलसेल टैटू सहित अन्य व्यवसाय है. उन्हें सबसे पहले एक मोबाइल नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने इंद्रपुरी में कुछ टैटू पहुंचाने के लिए कहा. फोन करने वाले ने अपना परिचय इंद्रपुरी निवासी आनंद वर्मा के बड़े भाई नंदू के रूप में दिया. इस पर व्यवसायी ने कहा कि अभी दुकान बंद हो रहा है. आप दुकान में आकर सामान ले लीजियेगा. तब फोन करने वाला गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद व्यवसायी ने फोन काट दिया. तब उन्हें दूसरे अलग-अलग नंबर से फोन कर घर का पता पूछा जाने लगा. कहा कि बहुत पैसा कमा लिये हो, इसलिए अब नंदू को भी पैसा देना होगा. व्यवसायी ने बताया कि घटना के बाद से वह काफी डरे हुए हैं, क्योंकि धमकी देने वाले को व्यवसायी के सभी दुकानों के बारे में जानकारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है