रांची़ गाड़ी वापस करने के नाम पर राइफल दिखाकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकी देने को लेकर बुढ़मू निवासी अरविंद कुमार प्रसाद ने विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि मैं अपने मौसेरे भाई रविकांत की टाटा नेक्सन गाड़ी से 19 नवंबर 2024 को मां व परिवार के साथ हॉस्पिटल गया था. लौटने के समय शाम साढ़े सात बजे मेेरे मोबाइल पर ममेरे भाई दीपक कुमार का फोन आया कि मेरा ट्रक टुंडुल रिंग रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. आप जाकर देख लीजिए. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचा. देखा कि एक गाड़ी में थोड़ा रगड़ा हो गया है. उस गाड़ी पर बैठे व्यक्ति ने कहा कि मैं बबलू टाइगर हूं. मेरे नाम से लोग घबराते हैं. तुम हमें नयी गाड़ी खरीद कर दो. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि आपकी गाड़ी में जो नुकसान हुआ है, उसमें जो खर्च आयेगा, उसे पैसे देकर बनवा दूंगा. लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. राइफल निकाल कर मेरे परिवार जनों को टाटा नेक्सन गाड़ी से नीचे उतार दिया. इसके बाद मेरे हाथ से गाड़ी की चाभी ले ली. अनुरोध करने पर भी गाड़ी नहीं दी. मुझे और परिवार के लोगों को दूसरी गाड़ी से बुढ़मू भिजवा दिया. इसके बाद सादे कागज पर मुझसे व ट्रक ड्राइवर से राइफल दिखाकर हस्ताक्षर करवा लिया. पता करने पर जानकारी मिली कि बबलू टाइगर रातू काठीटांड़ बुढ़मू रोड पर पेट्राेल पंप के पास गली में रहता है. जब उनसे बात की, तब कहा कि पहले दो लाख रुपये दो और मेरी गाड़ी भी बनवा दो. फिर मैं तुम्हारी गाड़ी लौटाऊंगा. कुछ दिनों तक प्रयास करने के बाद भी वह नहीं माना. तब जाकर विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है