चोरी करने के बाद कार वापस देने के नाम पर मांगे 1.50 लाख, केस

कार की चोरी करनेवाले तीन युवकों के खिलाफ चुटिया थाना में केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 12:48 AM

रांची. राजधानी में तीन युवकों द्वारा चोरी करने के बाद कार वापस करने के नाम पर 1.50 लाख रुपये मांगने और पैसा नहीं देने पर कार लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है. मामले में देवघर के देवीपुर निवासी विकास कुमार राउत ने चुटिया थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि पटेल चौक के समीप होटल में रहने वाले युवकों ने उनकी कार किराये पर लिया था. कार लेने के बाद उनलोगों ने शिकायतकर्ता को फोन कर कहा कि आपकी कार पकड़ी गयी है. इसके बाद उनलोगों ने शिकायतकर्ता से व्हाट्सऐप पर कार का पेपर मंगाया और बाद में कार की चोरी कर ली. फिर कार वापस करने के नाम पर उनलोगों ने 1.50 लाख रुपये मांगे. जब शिकायतकर्ता ने पैसे नहीं दिया, तब आरोपी कार लेकर भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version