मुआवजा की मांग, ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन

पालू में एसके इंडस्ट्रीज के दैनिक कर्मी का इलाज के क्रम में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:37 PM
an image

ओरमांझी. प्रखंड के पालू में एसके इंडस्ट्रीज ऑक्सीजन गैस एजेंसी में कार्यरत दैनिक कर्मी अनिता देवी (41) की मौत सैमफोर्ड अस्पताल रांची में इलाज के क्रम में शुक्रवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार महिला पालू गांव निवासी दो सितंबर को गैस एजेंसी में आग लगने के बाद भागने के क्रम में गिर कर घायल हो गयी थी. महिला की मौत के बाद पुत्र प्रमेश्वर मुंडा, मुकेश मुंडा, पुत्री संध्या कुमारी व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर शनिवार को एजेंसी के मुख्य गेट पर शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया. वे प्रबंधन से 50 लाख रुपये व एक आश्रित को स्थाई नौकरी देने की मांग कर रहे थे. वार्ता के बाद प्रबंधन ने तत्काल एक लाख रुपये नकद दिये और नौ लाख रुपये तीन माह में तीनों आश्रितों को किस्तों में देने की बात कही. इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. वार्ता में पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, मुखिया बीरेंद्र मुंडा, उप मुखिया राजकिशोर साहू, रोहित साहू, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र शाही, समुंदर पाहन, सुरेश प्रसाद साहू, संजय महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version