बकाया भुगतान की मांग, मजदूरों ने फैक्ट्री में जड़ा ताला
बकाया भुगतान होने तक छोटानागपुर रोप फैक्ट्री का दूसरा यूनिट बंद रहेगा
नामकुम.
प्रखंड अंतर्गत आरा गेट स्थित छोटानागपुर रोप वर्कर्स के मजदूरों ने उनके पीएफ ग्रेच्यूटी, बोनस व अन्य बकाया भुगतान की मांग को लेकर कार्य बंद रखने का निर्णय लिया है. बकाया भुगतान को लेकर मजदूर पिछले आठ महीने से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जेकेएलएम पार्टी के केंद्रीय महामंत्री ने मजदूरों का समर्थन किया व जल्द भुगतान की मांग की. बताया फैक्ट्री में 74 स्थायी सहित 250 मजदूर कार्यरत हैं. जिनमें कई 40 वर्षों से कार्यरत हैं. प्रबंधन ने बिना सूचना दिये फैक्ट्री को बंद कर दूसरी जगह नयी फैक्ट्री खोल ली है. प्रबंधन ने मजदूरों को भुगतान भी नहीं किया और न ही लेबर विभाग के गाइडलाइंस का पालन किया है. प्रबंधन ने नाम बदलकर दूसरी जगह फैक्ट्री चलाये जाने की सूचना पर पहुंचे मजदूरों ने वहां भी तालाबंदी कर कार्य को रोक दिया है. जेकेएलएम पार्टी ने जल्द-से-जल्द भुगतान करने की मांग की, नहीं तो सड़क से विधानसभा तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है