मतदान के दिन सार्वजनिक छुट्टी मांगी

रांची थोक वस्त्र विक्रेता कर्मचारी संघ ने लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन सार्वजनिक छुट्टी की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 12:26 AM
an image

रांची. रांची थोक वस्त्र विक्रेता कर्मचारी संघ ने लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन सार्वजनिक छुट्टी की मांग की है. इसे लेकर संघ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बाजार और उत्पादन इकाइयां खुली रहने से लोकतंत्र के इस महापर्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी वोट देने से वंचित रह जाते हैं. ज्ञात हो कि राज्य में लोकसभा का चुनाव चार चरणों में 13 मई से 01 जून तक होगा. इसमें 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू, 20 मई को चतरा, कोडरमा व हजारीबाग, 25 मई को गिरिडीह, धनबाद, रांची व जमशेदपुर और 01 जून को गोड्डा, दुमका व राजमहल में मतदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version