रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सोशल साइट पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वीडियो श्रृंखला की दूसरी कड़ी गुरुवार को जारी की. राहुल गांधी ने स्पीक ऑन इकोनामी के तहत प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी, गलत जीएसटी एवं लॉकडाउन के मद्देनजर लगातार गिरती अर्थव्यवस्था पर जनता के सामने अपनी राय रखी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार पर आक्रमण व असंगठित अर्थव्यवस्था पर प्रहार था.
कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर संघीय ढांचे के तहत सभी को विश्वास में लेकर फैसले नहीं किये गये, तो आने वाले दिनों में इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता, अमूल्य नीरज खलखो, निरंजन पासवान, सुखेर भगत, बेलस तिर्की, सन्नी टोप्पो, सतीश पाल, केदार पासवान, संजीत यादव सहित पार्टी के विधायक, सांसद व वरिष्ठ नेताओं ने यह वीडियो शेयर किया.
दो दिनी दौरे पर लोहरदगा पहुंचे मंत्री रामेश्वर उरांव : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव दो दिवसीय लोहरदगा दौरे पर है. डॉ उरांव पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के साथ गुरुवार को लोहरदगा पहुंचे. उन्होंने किस्को में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अन्य आमंत्रित प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर, दो गांवों को जोड़ने के लिए पुल निर्माण, चेक डैम निर्माण, पक्की सड़क, राशन कार्ड बनाने को लेकर आवेदन सौंपा. डॉ उरांव चार सितंबर को लोहरदगा में अफसरों के साथ बैठक करेंगे.
Post by : Pritish Sahay