Ranchi News : हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना में प्रदर्शन
मृतक संजीत सिंह की मां-पत्नी ने कहा : जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगी
रांची. सुखदेवनगर थाना के पीछे से दो जनवरी काे संजीत सिंह का शव बरामद किया गया था. उसकी मारपीट कर हत्या की गयी थी. हत्या के आरोपियों का पता पुलिस और घर वालों को चल गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संजीत सिंह की मां द्रौपदी देवी, पत्नी, बहन सुनीता देवी सहित अन्य परिजन, समाज के लोग, क्रांतिकारी मोर्चा की अध्यक्ष रानी कुमारी आदि ने सुखदेवनगर थाना में प्रदर्शन किया. मृतक संजीत सिंह की मां द्रौपदी देवी तथा उसकी पत्नी ने हत्या के बाद से ही अन्न खाना छोड़ दिया है. दोनों का कहना है कि जब तक संजीत सिंह की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे लोग अन्न का एक दाना मुंह में नहीं डालेंगी. प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने बताया कि बुधवार काे संजीत का ब्रह्मभोज है. दान-पुण्य करने के बाद हमलोग एसएसपी से मिलेंगे. बताया जाता है कि एक बालक घटना का प्रत्यक्षदर्शी है. उसने परिजनों के सामने पुलिस काे आरोपियों का नाम और सारा घटनाक्रम बता दिया है. इधर, प्रदर्शन के दौरान सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने भीड़ को आश्वासन दिया कि कुछ दिन का समय दें, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन समाप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है