19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: सीजीएल परीक्षा को रद्द करने और सीबीआइ जांच को लेकर हजारों अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

Ranchi News: नामकुम स्थित जेएसएससी मुख्यालय के बाहर दिनभर हंगामा होता रहा, जो देर शाम तक जारी रहा. इस मौके पर अभ्यर्थी लगातार शोर मचाते रहे और नारेबाजी चलती रही.

रांची/ नामकुम. नामकुम स्थित जेएसएससी मुख्यालय के बाहर दिनभर हंगामा होता रहा, जो देर शाम तक जारी रहा. इस मौके पर अभ्यर्थी लगातार शोर मचाते रहे और नारेबाजी चलती रही. वह सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) में गड़बड़ी का विरोध कर रहे थे. सोमवार को अभ्यर्थी छात्र संघ के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में जेएसएससी कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी सीजीएल की परीक्षा रद्द करने व उसकी सीबीआइ से जांच कराने की मांग को लेकर सुबह नौ बजे से देर रात तक जमे थे.

सुबह नौ बजे से एकत्रित होने लगे थे अभ्यर्थी

राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी जेएसएससी मैदान में पहुंच कर हंगामा करते रहे. सैकड़ों अभ्यर्थियों ने हाथों में बैनर-तख्तियां लेकर हजारीबाग से पैदल मार्च शुरू किया था. पैदल मार्च करते हुए अभ्यर्थी जेएसएससी मैदान में सुबह नौ बजे से एकत्रित होने लगे थे.

देर रात तक प्रदर्शन, एसडीओ ने भी समझाया

प्रदर्शन के दौरान डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय एवं अन्य अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया. फिर शाम पांच बजे अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल आयोग के सचिव से वार्ता के लिए गया, लेकिन वार्ता विफल रही. अभ्यर्थियों ने बताया कि अधिकारी ने कहा कि पेपर लीक का जो सबूत दिया गया है, उसकी जांच की जा रही है. जब तक जांच पूरा नहीं हो जाती है, तब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जायेगा. फिर रात लगभग 8:30 बजे एसडीओ और ग्रामीण एसपी पहुंचे. एसडीओ ने अभ्यर्थियों को समझाया. उन्होंने कहा कि आपकी शिकायतों के आधार पर जांच चल रही है. जांच पूरी होने तक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं होगा. आप यहां रुकना चाहते हैं, तो रुकें. बिजली-पानी की व्यवस्था करा दी जायेगी. आप धैर्य रखें. शांति से रहें. अभ्यर्थियों में आपस में तालमेल का अभाव लग रहा था. रात 9.:30 बजे भी सैकड़ों अभ्यर्थी जेएसएससी के समक्ष मैदान में जमे हुए थे.

अभ्यर्थियों ने की पत्थरबाजी, बैरिकेडिंग तोड़ी

सुबह से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का सब्र रह-रह कर टूट जा रहा था. पुलिस के साथ हल्की नोंक-झोंक भी होती रही. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने देर शाम सात बजे के करीब हल्की पत्थरबाजी की और बैरिकेडिंग को गिरा दिया, जिसके बाद पुलिस ने समझा कर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया. कई प्रदर्शनकारियों के हाथों में लाठी-डंडा भी था. कई अभ्यर्थियों ने पेड़ की टहनियों को तोड़ कर मौके पर डंडा भी बनाया.

जांच के बाद ही निकलेगा सीजीएल का रिजल्ट : सचिव

प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता जेएसएससी के अधिकारियों से हुई. वार्ता के दौरान आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता की ओर से कहा गया कि जब तक जांच चल रही है, तब तक सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट नहीं निकाला जायेगा. सचिव ने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों ने पेन ड्राइव व सीडी में दिये गये सबूत के मूल स्रोत की किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी और न ही उनकी ओर से सीडी की दूसरी कॉपी दी गयी. पहलीवाली सीडी ब्लैंक है, उसमें कोई सबूत नहीं है. इसलिए अभ्यर्थियों को पेन ड्राइव व सीडी के मूल स्रोत की जानकारी देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई जानकारी नहीं मिल पायी. प्राप्त परिवादों के आलोक में जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें