झारखंड में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामले, मरीजों की संख्या 914, अस्पतालों में बेड के लिए करनी पड़ रही पैरवी

रिम्स और सदर अस्पताल में बेड के लिए पैरवी करनी पड़ रही है. वहीं, विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू की रिपोर्ट आने पर घबराने की जरूरत नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2023 9:29 AM

झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य भर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 914 हो गयी है, जबकि चिकनगुनिया के 243 मरीज चिह्नित किये जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, डेंगू का पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी पहुंच गया है. यह आंकड़ा जांच की संख्या बढ़ने के बाद हुआ है. इधर, मरीजों की संख्या बढ़ने से सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों को मुश्किल से बेड मिल रहा है.

रिम्स और सदर अस्पताल में बेड के लिए पैरवी करनी पड़ रही है. वहीं, विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू की रिपोर्ट आने पर घबराने की जरूरत नहीं है. डॉक्टर से अवश्य सलाह लें, पर 10 हजार से कम प्लेटलेट्स होने पर ही अस्पताल में भर्ती हों. इधर, राजधानी रांची में अब तक डेंगू से 67 मरीज पीड़ित हो चुके हैं. शहर के बड़े निजी अस्पतालों में पिछले तीन दिनों में 25 से 30 डेंगू पीड़ित मरीज भर्ती हुए हैं, जिसमें कुछ संदिग्ध भी हैं.

रांची के अस्पतालों में 140 डेंगू पीड़ित मरीज भर्ती हैं.

वहीं, बच्चों के अस्पतालों में भी 19 डेंगू पीड़ितों का इलाज चल रहा है, जिसमें रानी अस्पताल में 13 और बालपन अस्पताल में छह बच्चे भर्ती हैं. इधर, सरकारी आंकड़ों में वास्तविक संख्या के मुकाबले डेंगू के 60 फीसदी कम मरीज दिखाये जा रहे हैं, क्योंकि मैक एलाइजा टेस्ट की जांच में इनकी पुष्टि नहीं हुई है. वैक्टर बॉर्न डिजीज विभाग के एसपीओ डॉ बीके सिंह ने बताया कि अस्पतालों को डेंगू पीड़ितों की सूची उपलब्ध कराना है. वहीं, लैब को भी पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को देनी है.

सदर अस्पताल से मरीजों को भर्ती लेने का आग्रह करेगा रिम्स :

रिम्स में डेंगू के 20 मरीज भर्ती हैं. वहीं, सदर अस्पताल में 39 मरीजों का इलाज चल रहा है, इनमें से बुधवार को भर्ती किये गये चार नये मरीज भी शामिल हैं. मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बुखार के मरीज भी अचानक बढ़ गये हैं. इस कारण रिम्स के मेडिसिन विभाग की सभी यूनिट में फ्लोर पर मरीजों को भर्ती कर इलाज कराना पड़ रहा है. ऐसे में रिम्स प्रबंधन सदर अस्पताल से मरीजों को भर्ती लेने का आग्रह किया जायेगा. उधर, सदर अस्पताल में डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ने से यहां के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ गयी है. फिलहाल यहां 44 यूनिट प्लेटलेट्स और 256 होल यूनिट रिजर्व में है.

215 सैंपल की जांच, आठ पॉजिटिव :

राज्य में बुधवार को 215 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 18 डेंगू पॉजिटिव मिले. इनमें पूर्वी सिंहभूम के पांच, धनबाद में चार, दुमका में दो, पाकुड़ में दो, कोडरमा में दो, पलामू, रामगढ़ और सरायकेला में एक-एक पीड़ितों के मिलने की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग ने अप्रैल में भेजा था फंड, जिलों ने नहीं खरीदी मशीन :

स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को फॉगिंग मशीन खरीदने के लिए अप्रैल में पैसा भेजा था, लेकिन कई जिलों ने मशीन नहीं खरीदी. एसपीओ डॉ बीके सिंह ने बताया कि जिलों को तत्काल मशीन खरीदने को कहा गया है. बुधवार को इसके लिए रिमाइंडर पत्र भेज दिया गया है.

Also Read: डेंगू व फ्लू का डबल अटैक, राजधानी रांची के अस्पतालों में बढ़े मरीज
सरकारी आंकड़ा

जिला डेंगू चिकनगुनिया

पूर्वी सिंहभूम 534 63

साहिबगंज 138 00

रांची 67 92

सरायकेला 40 13

धनबाद 36 07

पलामू 13 05

हजारीबाग 12 07

दो से तीन दिनों में अचानक 25 से 30 मरीज बढ़े हैं. इनमें कई डेंगू पीड़ित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. कई जिलों के अस्पताल से भी रेफर होकर मरीज आ रहे हैं.

– अनिल शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, मेडिका

दो से तीन दिनों में अचानक 25 से 30 मरीज बढ़े हैं. इनमें कई डेंगू पीड़ित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. कई जिलों के अस्पताल से भी रेफर होकर मरीज आ रहे हैं.

– अनिल शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, मेडिका

अस्पतालों में डेंगू और मौसमी बीमारी के मरीज अचानक बढ़ गये हैं. बेड की संख्या से अधिक मरीज होने के कारण फ्लोर पर भर्ती करना पड़ा है. सदर अस्पताल से आग्रह किया जायेगा कि वह मरीजों को अपने यहां भर्ती लेना शुरू करे. मरीजों को बेड उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है.

– डॉ हिरेंद्र बिरुआ, अधीक्षक, रिम्स

Next Article

Exit mobile version