झारखंड में गुरुवार को डेंगू के 15 व चिकनगुनिया के छह नये मरीज मिले. पूर्वी सिंहभूम में छह, रांची में पांच और कोडरमा में चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं, रांची में चिकनगुनिया के छह मरीज मिले. राज्य में अब तक डेंगू के 929 और चिकनगुनिया के 249 मरीज चिह्नित हो चुके हैं. वहीं, रिम्स में 16 और सदर अस्पताल में 39 डेंगू पीड़ितों का इलाज चल रहा है.
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच बढ़ा दी है. इस कारण पीड़ित मरीजों की पहचान हो रही है. गुरुवार को डेंगू के 185 और चिकनगुनिया के 157 संदिग्धों की जांच की गयी. इसके अलावा निजी लैब में भी एंटीजेन किट से मरीजों की जांच हो रही है.
डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसलिए सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. जांच के अलावा छिड़काव कराने को भी कहा गया है. नगर निगम को सफाई में सहयोग करने का सुझाव दिया गया है.
-बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री
डेंगू व चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने लार्वा जांच अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के 10 मोहल्लों के 327 घरों में जमे पानी की जांच की गयी. इसमें 55 घरों के पानी में डेंगू के लार्वा पाये गये. इसके बाद टीम ने केमिकल का छिड़काव कर लार्वा को नष्ट किया.
घरों में जमा न होने दें पानी :
इस दौरान लोगों को बताया गया कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है. इसलिए फूलों के गमले, आंगन, छत पर व कूलर में पानी जमा नहीं होने दें.
मोहल्ला संख्या लार्वा मिले
लेक रोड किशोरगंज 35 01
हातमा 30 05
सरइटांड़ मोरहाबादी 38 11
खलियान टोली बरियातू 34 05
बंगाली टोली 36 04
मोहर्रम टोली 40 10
सूइयाटोली बड़गाईं 37 04
नाला रोड 44 15