रांची नगर निगम ने की 344 घरों में जमे पानी की जांच, 58 में पाया गया डेंगू का लार्वा

डेंगू व चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुधवार को नगर निगम की आरे से धुर्वा से लेकर बरियातू रोड में फॉगिंग करायी गयी. एंटी स्मॉग गन से बूटी मोड़ से बरियातू रोड, राजभवन होते हुए धुर्वा तक फॉगिंग की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2023 10:14 AM
an image

रांची : राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुधवार को नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के 10 मोहल्लों के 344 घरों में जमे पानी की जांच की. इसमें 58 में डेंगू का लार्वा पाया गया. इसके बाद सर्विलांस टीम ने लार्वा नष्ट करने के लिए केमिकल का छिड़काव किया. इस दौरान निगम कर्मियों ने लोगों से घर, छत व आंगन में पानी जमा नहीं होने देने की अपील की. क्योंकि, डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है.

फॉगिंग अभियान हुआ तेज :

डेंगू व चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुधवार को नगर निगम की आरे से धुर्वा से लेकर बरियातू रोड में फॉगिंग करायी गयी. एंटी स्मॉग गन से बूटी मोड़ से बरियातू रोड, राजभवन होते हुए धुर्वा तक फॉगिंग की गयी. वहीं, छोटे वाहनों से किशोरगंज, कडरू, अशोक नगर, डोरंडा, हिंदपीढ़ी, एदलहातू, कोकर, चेशायर होम रोड, आर्यपुरी व इंद्रपुरी में फॉगिंग की गयी. वहीं, सड़क किनारे जहां भी जल जमाव था, वहां केमिकल का छिड़काव किया गया. निगमकर्मियों ने इस दौरान लोगों के बीच डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए पंपलेट का भी वितरण किया. लोगों से मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की गयी.

सदर अस्पताल में डेंगू के चार नये मरीज भर्ती, संख्या बढ़ कर हुई 39 :

राजधानी में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. सदर अस्पताल में 30 बेड की क्षमता वाला डेंगू वार्ड फुल हो चुका है. बुधवार को यहां चार नये मरीजों को भर्ती कराया गया. इससे डेंगू के मरीजों की संख्या 39 हो गयी है. बेड की कमी के चलते कम उम्र के आठ मरीजों को पीडियाट्रिक वार्ड में शिफ्ट कर उपचार करना पड़ रहा है.

Exit mobile version