झारखंड के गोड्डा को छोड़कर सभी जिलों में पहुंचा डेंगू, 1111 लोग हुए हैं पीड़ित

गोड्डा में एक भी डेंगू का मरीज नहीं है. इधर, बुधवार को डेंगू के 43 नये मरीज मिले. इसमें रामगढ़ में 18, पूर्वी सिंहभूम में आठ, हजारीबाग में छह मरीज की पुष्टि हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2023 1:03 PM

झारखंड में इस साल डेंगू से अब तक 1111 लोग पीड़ित हुए हैं. पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 663, साहिबगंज में 144, रांची में 82, धनबाद में 55, सरायकेला में 40, देवघर में 18, हजारीबाग में 14, पश्चिमी सिंहभूम में 11 व कोडरमा में 10 मरीज मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में पीड़ितों की संख्या 10 से कम है.

वहीं, गोड्डा में एक भी डेंगू का मरीज नहीं है. इधर, बुधवार को डेंगू के 43 नये मरीज मिले. इसमें रामगढ़ में 18, पूर्वी सिंहभूम में आठ, हजारीबाग में छह, रांची में पांच, खूंटी में तीन, बोकारो में दो और चतरा में एक मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं, राज्य में चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों की संख्या 271 पहुंच गयी है. बुधवार को चार नये मरीज मिले.

मजदूरों और जरूरतमंदों के मसीहा थे उदय शंकर ओझा : राजेश ठाकुर

रांची: पंडरा बाजार समिति परिसर में उदय शंकर ओझा की सातवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक, व्यावसायिक एवं राजनीतिक दल के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. श्रद्धांजलि देने वालों में विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, ललित नारायण ओझा,

डब्लू ओझा, दीपक ओझा व गौतम सहित परिवार के सदस्य शामिल हुए. राजेश ठाकुर ने कहा कि उदय शंकर ओझा मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा थे. उनकी पहचान मजदूर नेता के तौर पर थी. रांची में उन्होंने अलग पहचान बनायी थी. मौके पर मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, संजीव विजयवर्गीय, अजय नाथ शाहदेव, केके गुप्ता, पवन शर्मा, अमरेंद्र सिंह, संजय माहुरी, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version