19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का लगातार बढ़ रहा प्रकोप लेकिन स्वास्थ्य विभाग झारखंड के सिर्फ 7 जिलों में ही कर रहा जांच

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 7,735 लोगों की जांच हुई है. इनमें से 891 लोगाें में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं, साहिबगंज में 732 में 202, सरायकेला में 614 में से 109, रांची में 1,281 में से 110, हजारीबाग में 405 में से 43 मिले हैं.

रांची : झारखंड में मच्छर जनित बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का ध्यान राज्य के सिर्फ सात जिलों पर ही है. इन जिलों में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है, लेकिन अन्य जिलों में कम जांच हो रही है. ऐसे में वहां डेंगू के मरीज भी कम मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 12,118 सैंपल की जांच की गयी है, जिसमें 1,333 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इधर, शुक्रवार को राज्य भर में डेंगू के 41 नये मरीज मिले. इनमें पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक 19 मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 7,735 लोगों की जांच हुई है. इनमें से 891 लोगाें में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं, साहिबगंज में 732 में 202, सरायकेला में 614 में से 109, रांची में 1,281 में से 110, हजारीबाग में 405 में से 43, दुमका में 327 में से 51, धनबाद में 311 में से 40 पीड़ित मिले है. अन्य जिलाें में कम जांच हो रही है.

डोरंडा में नगर निगम नहीं कर रहा छिड़काव

रांची़ राजधानी में मच्छर जनित बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है़ इसके बावजूद नगर निगम डोरंडा इलाके में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है़ यहां कई डेंगू पीड़ित मरीज हैं, जिनका इलाज घर में ही चल रहा है़ क्योंकि, उनकी स्थिति ज्यादा खराब नहीं है. वहीं, मोहल्ले में जगह-जगह पानी जमा है़ नालियां भी जाम हैं, जिसमें मच्छरों का लार्वा पनपने का खतरा है़ लेकिन, निगम की ओर से यहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है़ निगम के निवर्तमान पार्षद नसीम गद्दी ने कहा कि मिस्त्री मोहल्ला सहित अन्य मोहल्लों में डेंगू का प्रकोप ज्यादा है़

Also Read: झारखंड में डेंगू के मामले 1400 के पार, आधे से ज्यादा स्वास्थ्य मंत्री के जिले से, रोकथाम के लिए इंतजाम नहीं

डेंगू से अब तक छह की माैत, सभी पूर्वी सिंहभूम के

राज्य में डेंगू से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. मरनेवाले सभी पूर्वी सिंहभूम जिले के हैं. हालांकि, मलेरिया विभाग का मानना है कि जितने लोगों की मौत हुई है, उनमें अधिकांश अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें