21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का हॉट स्पॉट बना राजधानी रांची का ये इलाका, हर तीन में से एक घर में मिल रहे मरीज

नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 सितंबर को हिंदपीढ़ी के नाला रोड में 44 घरों से जमा पानी का सैंपल लिया, इनमें से 15 घरों में डेंगू का लार्वा मिला. 16 सितंबर को फिर से नाला रोड के 36 घरों से जमा पानी का सैंपल लिया गया.

वरीय संवाददाता, रांची

वार्ड नंबर-23 का हिंदपीढ़ी इलाका डेंगू का हॉट स्पॉट बन गया है. नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले 10 दिनों में यहां के 344 घरों से जमा पानी का सैंपल लिया. इनमें से 119 घरों के पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया. हर तीन में से एक घर में लार्वा मिलने के कारण नगर निगम ने दो टीमों को स्थायी तौर पर हिंदपीढ़ी क्षेत्र में प्रतिनियुक्त कर दिया है. इसके अलावा लार्वा नष्ट करने के लिए 15 कर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं, फॉगिंग वाहन से भी प्रतिदिन यहां केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.

ऐसे समझें हिंदपीढ़ी का हाल : नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 सितंबर को हिंदपीढ़ी के नाला रोड में 44 घरों से जमा पानी का सैंपल लिया, इनमें से 15 घरों में डेंगू का लार्वा मिला. 16 सितंबर को फिर से नाला रोड के 36 घरों से जमा पानी का सैंपल लिया गया. इनमें 16 घरों के पानी में लार्वा पाया गया. 18 सितंबर को ग्वाला टोली, गद्दी मोहल्ला व मंटो चौक में जमा पानी का सैंपल लिया गया. कुल 73 परिसर के सैंपल में से 11 में लार्वा मिला. 20 को 36 घरों से सैंपल लिया गया. इनमें 13 में लार्वा मिला. 21 को 42 में 12, 22 को 43 में से 11 और 23 सितंबर को 38 में से 12 घरों के जमा पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया.

मच्छरदानी का करें उपयोग, जलजमाव न होने दें : बड़े पैमाने पर लार्वा मिलने के बाद नगर निगम ने स्क्रीनिंग के साथ-साथ इस क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. निगम की टीम घर-घर जाकर लोगों को बता रही है कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है. इसलिए घर की छत व आंगन में कहीं पर जलजमाव न होने दें. अगर घर के अंदर गमले, डाभ के खाली छिलके, पुराने बर्तन व टायर आदि में कहीं पर पानी जमा है, तो तुरंत उसे फेंक दें.

Also Read: जमशेदपुर में डेंगू के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करें निकाय, SDO ने दिए निर्देश
सदर अस्पताल के डॉक्टर्स क्वार्टर में जमा है पानी

रांची जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में 27 मरीज भर्ती हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जलजमाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. घरों में जलजमाव की स्थिति पर लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. वहीं, सदर अस्पताल के डॉक्टर्स क्वार्टर के भूतल में महीनों से पानी जमा है. ऐसे में डेंगू के लार्वा पनपने की आशंका है. अस्पताल के इस अर्द्धनिर्मित हिस्से में पानी निकासी की व्यवस्था ठप है.

डेंगू वार्ड की छत से टपक रहा पानी

सदर अस्पताल के पांचवें तल्ले की छत (डेंगू वार्ड) पर जलजमाव होने के कारण पानी रिस कर वार्ड के गलियारे में टपक रहा है. इससे मरीजों व परिजनों को काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें