13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के 350 दुकानदारों में 40 डेंगू पीड़ित, 150 को बुखार, नगर निगम को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई सफाई

पिछले दो माह से यह सेप्टिक टैंक ओवरफ्लो कर रहा है. ओवरफ्लो कर यहां से निकला गंदा पानी बगल में ही जमा हो रहा है.

कचहरी रोड स्थित वेंडर मार्केट के 350 फुटपाथ दुकानदारों में से 40 दुकानदार डेंगू से पीड़ित हैं. वहीं 150 दुकानदार ऐसे हैं, जिनको बुखार की शिकायत है. दुकानदारों का कहना है कि मार्केट में जगह-जगह जलजमाव है. शायद यहीं से डेंगू मच्छर पनपे हों और फिर इनके काटने से एक साथ इतनी संख्या में दुकानदार डेंगू के शिकार हुए. दुकानदारों के अनुसार मार्केट के पिछले हिस्से में सेप्टिक टैंक बना हुआ है.

पिछले दो माह से यह सेप्टिक टैंक ओवरफ्लो कर रहा है. ओवरफ्लो कर यहां से निकला गंदा पानी बगल में ही जमा हो रहा है. संभवत: इस जमे हुए पानी में ही डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए दर्जनों बार नगर निगम को सूचना दी गयी. लेकिन अब तक इसकी सफाई नहीं हुई है.

दुकानदार भयभीत :

दुकानदारों के अनुसार वेंडर मार्केट में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और 40 से अधिक दुकानदारों के डेंगू पीड़ित होने से सभी दुकानदार भयभीत हैं. इस डर के कारण लोग दुकान तो खोल रहे हैं. लेकिन जितनी देर दुकान खुली रहती है, उतनी देर तक उन्हें मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलानी पड़ती है. फिर भी मच्छर भाग नहीं रहे हैं़ इसके बाद भी लोगों को मच्छरों के प्रकोप से राहत नहीं मिल रही है.

इन्हें हो चुका है डेंगू

डेंगू से पीड़ित होने के बाद यहां दुकान लगानेवाले कृष्णा साव, मो तस्लीम, राजन, मो शाद, कुंदन कुमार, मो वाहिद, बबली कुमारी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा अनूप गुप्ता, महेश पासवान, विमल पासवान, संजय कुमार, निशांत कुमार, मो फैसल, गुड्डू कुमार सहित तीन दर्जन से अधिक दुकानदार ऐसे हैं, जो या तो अस्पताल में हैं या अस्पताल से छुट्टी होने के बाद घर में आराम कर रहे हैं.

फॉगिंग संग केमिकल का छिड़काव करें: सेठ

डेंगू-चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप पर सांसद संजय सेठ ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि पूरे शहर में व्यापक पैमाने पर फॉगिंग कराने के साथ-साथ केमिकल का छिड़काव किया जाये. सांसद ने सोमवार को नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार से मुलाकात की. सांसद ने कहा कि जिन घरों से लार्वा मिलने वाला है, उनसे नगर निगम जुर्माना वसूलने की तैयारी में है. लेकिन मेरा सुझाव है कि निगम अपनी व्यवस्था इतनी दुरुस्त कर ले कि किसी भी घर से जुर्माना वसूलने की जरूरत ही नहीं पड़े.

बड़ा तालाब के पास खुले में कचरा डंप बंद हो :

सांसद ने मांग की कि नगर निगम बड़ा तालाब अवधूत आश्रम के समीप जो खुले में कचरा डंप करा रहा है, उसे तत्काल बंद कराये़ उन्होंने स्ट्रीट लाइट की भी जल्द मरम्मत का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें