14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में डेंगू के 36 व चिकनगुनिया के 12 नए मरीज, डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 965

रांची नगर निगम ने शुक्रवार को 343 घरों में जमे पानी जांच की. इसमें 77 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया. चुटिया थाना क्षेत्र और राम मंदिर के आसपास 29 घरों की जांच की गयी, जिसमें 16 में लार्वा मिला.

रांची: राज्य भर में शुक्रवार को डेंगू के 36 और चिकनगुनिया के 12 नये मरीज मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में आठ, धनबाद में आठ, साहिबगंज में छह, रामगढ़ में तीन, कोडरमा में दो, हजारीबाग में दो, दुमका में दो और रांची में एक डेंगू पीड़ित के मिलने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा चिकनगुनिया के रांची में 12 नये मरीज मिले हैं. ज्ञात हो कि डेंगू के 333 और चिकनगुनिया के 134 सैंपल की जांच की गयी. इसके अलावा निजी लैब में भी एंटीजेन से जांच की जा रही है. जहां ज्यादा जांच की जा रही है, वहां ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. राज्य में डेंगू से अब तक 965 और चिकनगुनिया से 255 लोग पीड़ित हो चुके हैं.

343 घरों की जांच, 77 में मिले डेंगू के लार्वा

रांची नगर निगम ने शुक्रवार को 343 घरों में जमे पानी जांच की. इसमें 77 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया. चुटिया थाना क्षेत्र और राम मंदिर के आसपास 29 घरों की जांच की गयी, जिसमें 16 में लार्वा मिला. इसके अलावा हिंदपीढ़ी की जोड़ा गली और टुनकी टोली कोकर के 13-13 घरों में डेंगू के लार्वा मिले. सभी जगहों पर लार्वा को नष्ट किया गया.

Also Read: झारखंड: दुस्साहस! साहिबगंज में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर बमबाजी, सुबेश मंडल समेत 5 लोग घायल

कहां कितने घरों की जांच की गयी

मोहल्ला@घर @ लार्वा मिले

पुरानी रांची अखड़ा चौक@37@03

हिंदपीढ़ी गली@40@04

बेल बगान सामलोंग@40@04

हिंदपीढ़ी जोड़ा गली@32@13

टुनकी टोली कोकर@35@13

ओल्ड एचबी रोड@31@08

लगन बाड़ी जोआडीह@35@05

चुटिया थाना व राम मंदिर@29@16

पीरी टोला बरियातू@32@05

बर्द्धमान कंपाउंड@32@06

Also Read: झारखंड: पलामू के कारीमाटी जंगल में अपराधियों का तांडव, करीब पांच लाख की लूट, ड्राइवर को मारी गोली, घायल

स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित

इधर, बुंडू अनुमंडल अस्पताल की ओर से शुक्रवार को पुराने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार साव ने फीता काटकर किया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी, वहीं मरीजों के बीच दवा का वितरण किया गया. वहीं महिला स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, अंधापन नियंत्रण, दंत रोग, टीवी, मलेरिया, धूम्रपान से बचाव आदि से संबंधित स्टॉल लगाये और ग्रामीणों को आवश्यक परामर्श दिये गये. इस दौरान 141 रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ. वहीं उनके बीच दवा का वितरण किया गया. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप पासवान के अलावा स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

Also Read: रांची: सनातन धर्म व मंदिर कमेटियों पर बोले सांसद संजय सेठ, मंदिरों का राजनीतिकरण नहीं करे धार्मिक न्यास बोर्ड

इटकी में मलेरिया जांच के लिए विशेष कैंप लगाने की मांग

इटकी में मलेरिया जांच के लिए विशेष कैंप लगाने की मांग की गयी है. इस संबंध में आजसू के जिला उपाध्यक्ष मुर्तजा आलम ने सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. पत्र में जानकारी दी गयी है कि क्षेत्र में इन दिनों बुखार से लोग पीड़ित हैं. प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित किसी भी सरकारी स्तर पर मलेरिया जांच की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डेंगू रोग की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

Also Read: डीवीसी ने ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ाया कदम, झारखंड के पहले सोलर प्लांट का उद्घाटन, दो मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू

अनगड़ा में लगा स्वास्थ्य मेला, 540 मरीजों की जांच

रांची के अनगड़ा प्रखंड स्थित सीएचसी में शुक्रवार को मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन अनगड़ा उपप्रमुख जयपाल हजाम, समाजसेवी नीलकंठ चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिप्रभा व सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो ने किया. इसमें आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन, इएनटी, बाल स्वास्थ्य, योगा, मलेरिया, किशोर किशोरी स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, टीबी नियंत्रण, कुष्ठ नियंत्रण आदि के कुल 17 स्टॉल लगाये गये. यहां 520 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिप्रभा ने बताया कि कैंप के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाना है. मौके पर डॉ विनोद दास, डॉ स्वाति कुमार, डॉ संतोष, डॉ संजीव, डॉ रश्मि लकड़ा, डॉ स्नेह मिंज, बीएएम अजय कांशी, अमित कुमार, अतुल कुमार, उज्ज्वल तिग्गा आदि मौजूद थे.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के ऐसे शब्द, जिन्हें लिखने में अक्सर कर बैठते हैं गलती, बता रहे हैं डॉ कमल कुमार बोस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें