झारखंड: डेंगू के मरीजों में इजाफा, रांची में 128 से अधिक मरीज भर्ती, ऐसे करें बचाव

डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है. इसका लार्वा जमे हुए साफ पानी में पनपता है. इसमें व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द और आंखों के पीछे दर्द होता है. शरीर पर लाल चकता भी पड़ जाता है. इसके अलावा जोड़ और मांसपेशियों में दर्द और थकान भी हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2023 7:16 AM

रांची: झारखंड में डेंगू पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें, तो राज्य में अब तक डेंगू से 821 लोग पीड़ित हुए हैं. इनमें से कई स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, वर्तमान में राजधानी के सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू के 128 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. भर्ती मरीजोंं में 60 फीसदी को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में रिम्स और मेदांता ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गयी है. निजी अस्पताल में सबसे ज्यादा डेंगू के 21 मरीज सेवा सदन में भर्ती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू का यह स्ट्रेन पहले से बिल्कुल अलग है. इसमें हाई फीवर छह से 10 दिनों तक रह रहा है. वहीं, प्लेटलेट्स अचानक गिर जा रहा है. डेंगू मच्छरों का आतंक अगले एक से दो महीने तक रहने की संभावना है. फिजिशियन डॉ एमके बदानी ने बताया कि डेंगू को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इसमें अचानक प्लेटलेट्स गिरने से खतरा बढ़ जाता है. 50 हजार से नीचे अगर प्लेटलेट्स पहुंच जाता है, तो मरीज अस्पताल में भर्ती हो जाये. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

राज्य में 169 की हुई जांच, 29 पॉजिटिव

राज्य भर में शनिवार को डेंगू के 169 संदिग्ध मरीजों की जांच की गयी. इनमें 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सबसे ज्यादा 13 संक्रमित साहिबगंज में मिले. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 10, चतरा में एक, पाकुड़ में एक और रामगढ़ में एक संक्रमित मिले हैं. 29 पीड़ितों में 26 की रिपोर्ट मैक एलाइजा और तीन की रिपोर्ट एंटीजेन जांच में आयी है.

Also Read: राष्ट्रीय लोक अदालत: झारखंड हाईकोर्ट में 77 एवं रांची सिविल कोर्ट में 91 हजार से अधिक मामलों का निबटारा

साफ पानी में पनपता है डेंगू का लार्वा

डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है. इसका लार्वा जमे हुए साफ पानी में पनपता है. इसमें व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द और आंखों के पीछे दर्द होता है. शरीर पर लाल चकता भी पड़ जाता है. इसके अलावा जोड़ और मांसपेशियों में दर्द और थकान भी हो सकता है.

Also Read: रांची: बल्ब चोरी का आरोप, उमेश मुंडा को पीट-पीट कर मार डाला, विरोध में सड़क जाम, आरोपी ने किया सरेंडर

ऐसे करें बचाव

कूलर, टायर, टंकी या घर के बर्तन में पानी जमा न होने दें. बागान में मच्छर मारने वाले स्प्रे का उपयोग करें. पूरे शरीर को ढंकने वाला कपड़ा पहनें. बच्चों को शाम के समय खेलते समय पूरा कपड़ा पहनायें. खिड़की और दरवाजा को जाली से ढंक कर रखें.

Also Read: झारखंड: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 सितंबर को राबड़ी देवी के साथ आएंगे देवघर,बाबा बैद्यनाथ की करेंगे पूजा

किस अस्पताल में डेंगू के कितने मरीज भर्ती रिम्स 14

सदर अस्पताल 17

सेवा सदन 21

आर्किड 10

सैम्फोर्ड 15

गुरुनानक 10

राज अस्पताल 12

मेडिका 11

मेदांता 15

पारस 03

Also Read: झारखंड: ट्रेनी आईएएस अफसरों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने चुनाव प्रबंधन का दिया मंत्र

डेंगू को लेकर सतर्क रहने की जरूरत

फिजिशियन डॉ एमके बदानी ने बताया कि डेंगू को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इसमें अचानक प्लेटलेट्स गिरने से खतरा बढ़ जाता है. 50 हजार से नीचे अगर प्लेटलेट्स पहुंच जाता है, तो मरीज अस्पताल में भर्ती हो जाये. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

Next Article

Exit mobile version