घना कोहरा ने मैक्लुस्कीगंज में बढ़ायी कनकनी
शनिवार की सुबह 7:30 बजे से मैक्लुस्कीगंज और आसपास के नावडीह, हेसालौंग, लपरा, मायापुर, चीनाटांड़, जोभिया, दुल्ली सहित अन्य जगहों पर घना कोहरा छाया रहा.
एक सप्ताह से लगातार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे है तापमान
प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंजमैक्लुस्कीगंज में कोहरा और कनकनी बढ़ गयी है. शनिवार की सुबह 7:30 बजे से मैक्लुस्कीगंज और आसपास के नावडीह, हेसालौंग, लपरा, मायापुर, चीनाटांड़, जोभिया, दुल्ली सहित अन्य जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. दिन के लगभग नौ बजे तक कोहरा का प्रभाव रहा. कोहरे के कारण रेल व हाइवे पर गुजरने वाले वाहनों व राहगीरों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. घने कोहरे के कारण ट्रेनों और सड़क मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों की रफ्तार धीमी रही. शनिवार को कोहरा छटने के बाद हवा चलने से ठिठुरन बढ़ी हुई है.
एंग्लो इंडियन समुदाय के नेलसन पॉल बॉबी गॉर्डन ने शनिवार की सुबह 6:55 में तापमान मापक यंत्र से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वातावरण ठंडा व हवा चलने से कनकनी बढ़ी हुई है. आमजन जल्दी ही अपने कार्यों को निपटाकर घरों का रुख कर रहे हैं. शाम होते ही खड़े वाहनों पर शीत साफ-साफ देखा जा सकता है. कई जगहों पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. पूरी तरह से कोहरा हटने के बाद ठंड का व्यापक असर देखने को मिल सकता है. लगभग नौ बजे खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है